- रांची में फिर सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश
राँची। राजधानी रांची में एक बार फिर सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई है। बता दें कि बिरसा मुंडा एअरपोर्ट पर एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के आगमन के दौरान उनके समर्थकों ने पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए।
बता दें कि मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मी बढ़ गयी है। भाजपा के कई दिग्गज नेता प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर को लेकर प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इसी सिलसिले में भाजपा से बगावत कर एआईएमआईएम का दामन थामने वाले देव कुमार धान के पक्ष में वोट मांगने के लिए पार्टी नेता असदुद्दीन ओवैसी आज रांची पहुंचे। एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उन्होंने रांची हिंसा पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही साथ उन्होंने सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा किया है और इसे झामुमो की लापरवाही करार दिया है। वहीं अग्निपथ योजना पर चल रहे हिंसक प्रदर्शन पर उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 4 साल में कोई क्या सिखेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है।

