–अग्निपथ : ट्रेनें-बसें फूंकी, प्रदर्शन किया तो अधूरा रहेगा सपना
–सेना, नौसेना और वायुसेना ने की व्यापक भर्ती कार्यक्रम की घोषणा
–शपथ पत्र के साथ ही पुलिस वेरीफिकेशन के बाद होगी भर्ती
—
नई दिल्ली। अग्निपथ योजना का विरोध करना युवाओं को भारी पड़ सकता है। तीनों सेनाओं ने अग्निपथ योजना के तहत सैनिकों की भर्ती के लिए रविवार को व्यापक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अग्निवीर के लिए ऐसे अभ्यर्थियों की भर्ती नहीं होगी, जिन्होंने किसी प्रदर्शन में हिस्सा लिया है या जिन पर कोई केस दर्ज है। इस संबंध में अभ्यर्थियों को शपथ पत्र देना होगा। इसके अलावा उनका पुलिस वेरिफिकेशन भी होगा। इसमें अगर पाया गया कि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज है तो वो सेना से नहीं जुड़ सकेंगे।
—
सेना, नौसेना और वायुसेना ने अग्निपथ योजना के तहत सैनिकों की भर्ती के लिए रविवार को व्यापक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और उन्होंने इस बात पर पर जोर दिया कि सशस्त्र बलों के उम्र संबंधी प्रोफाइल को घटाने के लिए इसे लागू किया जा रहा है। सैन्य मामलों के विभाग के अवर सचिव लेफ्टिनेंट जनरल ए पुरी ने यह कहते हुए इस इस योजना का जोरदार बचाव किया कि सशस्त्र बलों के तीनों अंगों के उम्र संबंधी प्रोफाइल को घटाने का विषय लंबे समय से विचाराधीन था और यहां तक कि करगिल समीक्षा समिति ने भी इस पर टिप्पणी की थी। लेफ्टिनेंट जनरल पुरी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार अग्निपथ योजना को लागू करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने युवाओं से अपना विरोध प्रदर्शन खत्म करने की अपील की। इस योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती की नौसेना की योजना का विवरण देते हुए वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि नौसेना मुख्यालय 25 जून तक भर्ती के लिए व्यापक दिशानिर्देश जारी करेगा। उन्होंने कहा कि पहला बैच 21 नवंबर तक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि नौसेना इस योजना के तहत पुरुषों एवं महिलाओं दोनों की भर्ती कर रही है। अग्निपथ योजना के तहत लोगों की भर्ती की वायुसेना की योजना के बारे में एयर मार्शल एस के झा ने कहा कि पंजीकरण प्रक्रिया 24 जून को शुरू होगी और भर्ती के पहले चरण के लिए 24 जुलाई को ऑनलाइन परीक्षा प्रारंभ होगी। एयर मार्शल झा ने कहा, हम रंगरूटों के पहले बैच का 30 दिसंबर तक प्रशिक्षण शुरू करने की योजना बना रहे हैं। सेना की भर्ती योजना के बारे में लेफ्टिनेंट जनरल बंसी पोनप्पा ने कहा कि सेना सोमवार को मसौदा अधिसूचना जारी करेगी और बाद की अधिसूचनाएं एक जुलाई से सेना की विभिन्न भर्ती इकाइयां जारी करेंगी। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत भर्ती रैलियां अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में पूरे देश में होंगी। लेफ्टिनेंट जनरल पोनप्पा ने कहा कि 25,000 कर्मियों का पहला बैच दिसंबर के पहले एवं दूसरे सप्ताह में प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़ेगा तथा दूसरा बैच 23 फरवरी के आसपास अपने प्रशिक्षण में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि करीब 40,000 कर्मियों के चयन के लिए देशभर में कुल 83 भर्ती रैलियां आयोजित की जाएंगी।
—
नौसेना में तैनात होंगी महिलाएं भी
भारतीय नौसेना की ओर से कहा गया कि 21 नवंबर से पहला नौसैनिक अग्निवीर बैच ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, आईएनएस चिल्का, ओडिशा में पहुंचना शुरू हो जाएगा। इसके लिए महिला और पुरुष दोनों अग्निवीरों को जाने की अनुमति होगी। भारतीय नौसेना के पास वर्तमान में विभिन्न भारतीय नौसेना के जहाजों पर 30 महिला अधिकारी हैं। वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि हमने तय किया है कि अग्निपथ योजना के तहत महिलाओं की भी भर्ती होगी जिन्हें युद्धपोतों पर भी तैनात किया जाएगा।
—
कब जारी होगी अधिसूचना
वायुसेना-24 जून
नौसेना- 25 जून
थल सेना- 1 जुलाई
—
क्या है गाइडलाइन
सेना में सैनिकों की भर्ती अग्निवीरों से ही होगी
दिसंबर में 25 हजार अग्निवीरों की भर्ती
फरवरी-2023 में दूसरे बैच की भर्ती
4 साल से पहले अग्निवीर नौकरी नहीं छोड़ पाएंगे
हर साल 30 दिन की छुट्टी मिलेगी
अग्निवीर के शहीद हाेने पर आश्रित को मिलेंगे 1 करोड़ रुपए
—
ऐसे होगी भर्ती
17.5 से 21 साल के युवाओं को मौका
10वीं और 12 की परीक्षा उत्तीर्ण
महिलाओं को भी मिलेगा मौका
सेना के मेडिकल-फिजिकल नियम के तहत चयन
—
अग्निपथ पर थमा नहीं विरोध, फूंकी पुलिस की जीप
बिहार समेत देश के कई राज्यों में अग्निपथ पर बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। यूपी के चंदौली जिले में अग्निपथ योजना का विरोधजारी है। अलीनगर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में पुलिस की प्राइवेट जीप में आग लगा दी। उसके बाद जीप को नाले में गिरा दिया। वहीं सरकारी वाहनों पर पथराव कर तोड़फोड़ की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी प्रकार घरों में घुसकर जान बचाई। गाजीपुर में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक जाम किया। अग्निपथ के विरोध में राजस्थान कैबिनेट ने प्रस्ताव पास किया है। केरल और तमिलनाडु सरकार ने भी योजना पर विचार करने की मांग की है। बिहार में अब तक 700 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को नुकसान हो चुका है। गुजरात के अहमदाबाद शहर में रविवार को सशस्त्र बलों में युवाओं की भर्ती के लिए घोषित केंद्र की ‘अग्निपथ’ योजना के विरोध में बिना अनुमति के एकत्रित हुए 14 लोगों को हिरासत में ले लिया गया।


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                