पारादीप : ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजेडी) के विधायक विजय शंकर दास के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ एफआईआर इसलिए दर्ज की गई है क्योंकि वह अपनी ही शादी में नहीं पहुंचे। विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने वाली युवती का दावा है कि वह विधायक की गर्लफ्रेंड हैं। दोनों का अफेयर कई वर्षों से चल रहा था। बिजय शंकर ने उनसे शादी का वादा किया। दोनों कोर्ट मैरेज करने वाले थे लेकिन तय दिन और तारीख पर वह रजिस्ट्रार के दफ्तर नहीं पहुंचे।
पुलिस के मुताबिक बिजय शंकर दास तिरतोल के विधायक हैं। 30 वर्षीय विधायक के खिलाफ जगतसिंहपुर सदर थाने में केस दर्ज किया गया है। जगतसिंहपुर सदर थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रवास साहू के मुताबिक आरोपी विधायक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
17 मई को किया था शादी के लिए आवेदन
युवती की दर्ज कराई गई शिकायत में उसने कहा कि विधायक ने 17 मई को विवाह पंजीयक के कार्यालय में शादी के लिए आवेदन किया था। उनकी शादी आवेदन की तय समय के 30 दिन बाद 17 जून को होनी थी। वह अपने परिवार के साथ 30 दिनों के निर्धारित समय के बाद शुक्रवार को मैरेज रजिस्ट्रार के दफ्तर पहुंच गई।
दिनभर परिवार के साथ करती रही इंतजार
युवती का आरोप है कि वह वहां पहुंची लेकिन विधायक नहीं आए। वह पूरा दिन इंतजार करती रही। उनसे फोन पर भी संपर्क नहीं हो पाया। वहीं विधायक ने युवती के आरोपों को खारिज किया है। उनका कहना है कि उसने युवती को धोखा नहीं दिया है। वह उससे शादी करेंगे।
विधायक ने कहा, नहीं दिया धोखा
विधायक ने कहा कि शादी के पंजीकरण के लिए और 60 दिन बाकी हैं। इसलिए, मैं नहीं आया। मुझे उसने या किसी और ने विवाह पंजीयक के कार्यालय जाने के लिए सूचित नहीं किया। वह आगे 60 दिनों के अंदर युवती से शादी कर सकते हैं।
विधायक के परिवार पर धमकाने का आरोप

