हैदराबाद में प्रसिद्ध चारमीनार के पास एक व्यक्ति का 500 रुपये के नोट हवा में उड़ाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडिय ने नेटिजन्स का ध्यान आकर्षित किया है, यह वीडियो क्लिप को व्यापक रूप से सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
30 सेकेंड के इस वीडियो में शहर के चारमीनार के पास गुलजार हौज रोड के सामने एक व्यक्ति खड़ा है और नोटों का बंडल हवा में उछाल रहा है।वायरल वीडियो में शहर के गुलजार हौज रोड पर कई कारों को रुकते हुए दिखाया गया है। जिसके बाद यहां चारमीनार पर खड़े होकर एक शख्स को 500 रुपये के नोट उड़ाते देखा जा रहा है।
ये शख्स किसी शादी का हिस्सा लगता है, क्योंकि वहां रुकी गाडियां फूलों से सजी हुई दिखाई दे रही हैं। बारात में आया ये आदमी शेरवानी और कुर्ता पहने नजर आ रहा है। जब ये आदमी नोटों की बारिश कर रहा होता है तो वहां मौजूद उसके साथ आए लोग मोबाइल में उसका वीडियो बना रहे होते हैं।

