–1500 पैसेंजर सफर कर सकते हैं 20 कोच की इस स्पेशल ट्रेन में
- इसका किराया भी भारतीय रेलवे की ट्रेन टिकटों की कीमत के ही बराबर
–
देश की पहली प्राइवेट ट्रेन चलाने की शुरुआत हो गई है। कोयंबटूर से रवाना होकर गुरुवार को यह साईं नगर शिरडी पहुंची। भारत गर्व स्कीम के तहत शुरू की गई इस प्राइवेट ट्रेन के पहले सफर में बीते मंगलवार को 1100 पैसेंजर्स कोयंबटूर से शाम 6 बजे शिरडी के लिए रवाना हुए > ट्रेन गुरुवार को सुबह 7.25 मिनट पर शिरडी पहुंची > यहां एक दिन हॉल्ट के बाद ये ट्रेन शनिवार 18 जून को कोयंबटूर नॉर्थ के लिए रवाना होगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्विटर अकाउंट में इस पहली प्राइवेट ट्रेन का वीडियो साझा करते हुए कहा, भारत गर्व ट्रेन केंद्र सरकार की डोमेस्टिक टूरिज्म के प्रचार के लिए ‘देखो अपना देश’ के तहत की गई पहल है।
दक्षिण रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी (सीआरपीओ) बी गुगनेसन के मुताबिक, शिरडी साईं बाबा मंदिर में विशेष वीआईपी दर्शन करने की व्यवस्था भी इस सफर में शामिल की गई है। इस सफर के दौरान यह ट्रेन मंत्रालयम रोड स्टेशन पर यात्रियों के मंत्रालय मंदिर के दर्शनों के लिए पांच घंटे तक रुकी। इसके साथ ही रेलवे मंत्रालय का कहना है कि इस सफर के दौरान यह ट्रेन कई ऐतिहासिक महत्व के स्थलों से होकर गुजरेगी, जिससे यात्रियों को भारत की सांस्कृतिक विरासत से रूबरू होने का मौका भी मिलेगा।
ट्रेन की खासियत
इस ट्रेन को रेलवे ने एक सर्विस प्रोवाइडर को 2 साल के लिए लीज पर दिया है। सर्विस प्रोवाइडर ने कोच सीटों को नए तरीके से बनाया है। इस ट्रेन से हर महीने कम से कम तीन यात्राएं होंगी। इस प्राईवेट ट्रेन में 20 कोच हैं, जिनमें 12 एसी, पांच स्लीपर, एक पैंट्री कार और दो स्लीपर (SLR ) कोच हैं। इसके संचालन दल में ट्रेन कैप्टन, प्राईवेट सिक्योरिटी पर्सनल, एक डॉक्टर, 24 घंटे सफाई के लिए क्लीनिंग स्टाफ, रेलवे पुलिस फोर्स होगी। ट्रेन में शाकाहारी खाने का इंतजाम भी किया गया है।
–

