प्राची करेंगी ओटीटी में डेब्यू

मुंबई। साउथ स्टार नागा चैतन्य के साथ वेबसीरीज में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्राची देसाई अहम रोल में नजर आएंगी। हाल ही में प्राची देसाई ने नागा चैतन्य के साथ एक फोटो शेयर की है। तस्वीर में नागा चैतन्य प्राची देसाई और निर्देशक विक्रम के कुमार के साथ पोज दे रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए प्राची ने लिखा, ‘धन्यवाद’। वहीं उन्होंने पूरी टीम को भी टैग किया और लिखा मैं तेलुगू में अपनी लाइनें सीख रही हूं।’

वहीं फैंस दोनों को पर्दे पर देखने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं। बता दें, मानम और थैंक यू के बाद नागा चैतन्य का निर्देशक विक्रम के कुमार के साथ तीसरा प्रोजेक्ट है और व तेलुगू फिल्म ‘थैंक यू’ की शूटिंग भी पूरी हो चुके है। इस फिल्म में चैतन्य राशि खन्ना और आविका गौर के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण दिल राजू ने वेंकटेश्वर क्रिएशंस के बैनर तले किया है।

वहीं प्राची देसाई के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने ‘रॉक ऑन’ से अपने करियर की शुरूआत की थी। इसी के साथ वो अजय देवगन और इमरान हाशमी की फिल्म में नजर आई थी,जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई। वहीं अब देखना है कि ये फिल्म ओटीटी पर कितना धमाल मचाती है।

0000

प्रातिक्रिया दे