मुंबई। सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं। अब फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट ये है कि इस फिल्म में टीवी की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी की एंट्री हुई है। बताया जाता है कि पलक को खुद सलमान ने चुना है। वह जस्सी गिल के साथ नजर आएंगी और फिल्म में उनका एक अद्भुत ट्रैक है। वह शूटिंग में शामिल हो गई हैं। इस फिल्म का ऐलान जब से बॉलीवुड के ‘दबंग खान’ ने किया है, तब से लगातार फिल्म को लेकर चर्चाएं तेज हैं। दरअसल, इस फिल्म के टाइटल से फिल्म के कास्ट तक को लेकर बज बना हुआ है। इस फिल्म से एक तरफ जहां नए कास्ट जुड़ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ पुराने कास्ट इस फिल्म से बाहर होते जा रहे हैं।
हाल ही में, इस फिल्म में शहनाज गिल की एंट्री हुई थी और खबरों की माने तो उन्होंने भी फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। वहीं, पहले खबर ये आ रही थी कि फिल्म में शहनाज को जस्सी गिल के रखा गया है। खबरों की माने तो उन्होंने भी फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है।

