कार्यशाला के पहले दिन आज पैलियम इंडिया, विश्व स्वास्थ संगठन, टाटा मेमोरियल अस्पताल, निमहंस और एम्स नई दिल्ली के विशेषज्ञों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव
रायपुर. 9 जून 2022
संगठन, टाटा मेमोरियल अस्पताल
राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा कैंसर के मरीजों एवं उनके परिजनों में होने वाले मानसिक समस्याओं की पहचान कर उनके इलाज के लिए रायपुर में 9 जून और 10 जून को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। राज्य स्तरीय कार्यशाला के पहले दिन आज मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के डॉ. सुदर्शन मंडल शामिल हुए। उन्होंने कैंसर के मरीजों और उनके परिजनों की मानसिक समस्याओं पर राष्ट्रीय स्तर से सहयोग प्रदान करने की प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मानसिक स्वास्थ्य एवं एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम, छत्तीसगढ़ के उप संचालक डॉ. महेंद्र सिंह ने की।
, निमहंस और एम्स नई दिल्ली के विशेषज्ञों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव

