रूस ने कीव पर दागीं मिसाइल, शांति की उम्मीद टूटी

-संरा महासचिव की यात्रा के बाद से इस तरह के नहीं हुए थे हमले

कीव। यूक्रेन की राजधानी में रविवार तड़के रूसी मिसाइलों ने कई ‘बुनियादी ढांचों’ को निशाना बनाया। कीव के महापौर ने यह जानकारी दी। हालांकि, हमले में किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है और एक व्यक्ति घायल होने के कारण अस्पताल में भर्ती है। लेकिन हमले ने कीव में शांति की उम्मीद को चकनाचूर कर दिया, जिसने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस की 28 अप्रैल की यात्रा के बाद से इस तरह के हमले नहीं देखे थे। कीव के महापौर विटाली क्लिट्स्को ने मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर कहा कि मिसाइल शहर के दर्नित्सकी और निप्रोवस्की जिलों पर गिरीं तथा आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच गईं। धमाकों के समय हवाई हमले के सायरन बंद हो गए। सैनिकों और पुलिस ने घटनास्थल की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग को बंद कर दिया। घटनास्थल के पास पुलिस ने एपी के एक रिपोर्टर को बताया कि सैन्य अधिकारियों की ओर से तस्वीरें लेने की मनाही है। सैनिकों ने पास के एक बड़े रेलवे यार्ड की ओर जाने वाली सड़क को भी अवरुद्ध कर दिया। यूक्रेन पर रूस के युद्ध के 100 से अधिक दिन हो गए हैं। लुहान्स्क के गवर्नर सेरही हैदई ने टेलीग्राम पर कहा कि ‘‘गिर्सके और मिर्ना डोलिना क्षेत्रों में केए-52 हेलीकॉप्टरों द्वारा हवाई हमले किए गए।

यूक्रेन को दान में मिले टैंक नष्ट : रूस

रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसकी सेना ने कीव पर रविवार तड़के मिसाइल हमला कर यूक्रेन को उसके सहयोगियों से दान में मिले टैंक और अन्य बख्तरबंद वाहनों को नष्ट कर दिया। इस हमले के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव में पांच हफ्तों से मौजूद सन्नाटा खत्म हो गया है। हालांकि, मिसाइल हमले की यूक्रेन ने पुष्टि नहीं की है।

रूस पर गिरे अमेरिकी रॉकेट तो मिट्टी में मिल जाएंगे पश्चिमी शहर : मेदवेदेव

मॉस्को। रूस यूक्रेन युद्ध में पश्चिमी देश भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। बीते दिनों अमेरिका ने कहा था कि वह यूक्रेन को M142 हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम देगा। इस रॉकेट सिस्टम की मारक क्षमता 80 किमी होगी जो अमेरिका की ओर से पहले दी गईं M777 तोपों की रेंज से करीब दोगुनी है। अमेरिका की इस घोषणा ने रूस की नाराजगी को बढ़ा दिया है। पुतिन के अंडर में प्रधानमंत्री पद पर रह चुके रूस की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के डेप्युटी चेयरमैन दिमित्री मेदवेदेव ने कहा, ‘भगवान न करे, अगर इन हथियारों का इस्तेमाल रूसी इलाकों के खिलाफ किया जाता है तो हमारे सशस्त्र बल उन केंद्रों पर हमला करने के लिए मजबूर हो जाएंगे जहां से ये फैसले लिए जा रहे हैं।’

प्रातिक्रिया दे