अबू धाबी। आईफा अवॉर्ड्स 2022 का शानदार समापन हो चुका है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर ‘शेरशाह’ की धूम रही। इसे बेस्ट फिल्म चुना गया और इसके खाते में 4 अवॉर्ड्स गए। ‘सरदार उधम’ के लिए विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर और ‘मिमी’ के लिए कृति सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स 2 जून को शुरू हुआ था जो कि 4 जून तक चला। अबू धाबी स्थित यस आईलैंड में हो रहे आईफा के 22वें संस्करण में मनोरंजन जगत के कई कलाकारों ने शिरकत की। अलग अलग कैटेगिरीज में अहान शेट्टी, असीस कौर, एआर रहमान, कबीर खान जैसे सेलेब्स को भी अवॉर्ड्स मिले हैं। सहायक भूमिका (पुरुष) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार बेहतरीन अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने फिल्म लूडो के लिए जीता। इस साल का आईफा बेस्ट स्टोरी (ओरिजनल) का खिताब अनुराग बसु ने अपनी फिल्म लूडो के लिए अपने नाम किया। बेस्ट स्टोरी (अडेप्टेड) के लिए इस साल का आईफा अवॉर्ड कबीर खान और संजय पूरन सिंह चौहान ने अपनी फिल्म 83 के लिए जीता। समारोह में इवेंट में सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, विक्की कौशल, कृति सेनन, अनन्या पांडे, सारा अली खान, एआर रहमान, टाइगर श्रॉफ, नोरा फतेही, नरगिस फाखरी और पंकज त्रिपाठी समेत कई सेलेब्स शामिल हुए।
–
ये रहे बेस्ट
00 फिल्म-शेरशाह
00 डायरेक्टर-विष्णु वर्धन को शेरशाह के लिए
00 एक्टर -विक्की कौशल को सरदार उधम के लिए
00 एक्ट्रेस-कृति सेनन को मिमी के लिए
00 एक्टर सपोर्टिंग रोल- पंकज त्रिपाठी को लूडो के लिए
00 एक्ट्रेस सपोर्टिंग रोल- साईं ताम्हनकर को मिमी के लिए
00 डेब्यू मेल- अहान शेट्टी को तड़प के लिए
00 बेस्ट डेब्यू -फीमेल शरवरी वाघ, ‘बंटी और बबली 2’
–
विक्की ने शेयर की तस्वीर
बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने के बाद विक्की कौशल की खुशियों को चार चांद लग गए। उन्होंने ट्रॉफी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- इस जैज के पीछे एक लड़का था, जिसे लगता था कि जो भी वो पाना चाहता है, वह बहुत दूर है। हमेशा से इस ट्रॉफी का इंतजार था।
—
बिलासपुर के संदीप को बेस्ट स्क्रीन प्ले
इधर, आइफा अवार्ड में बिलासपुर शहर के रहने वाले संदीप श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया है। संदीप ने फिल्म शेरशाह के लिए स्क्रीन प्ले लिखा था। बेस्ट स्क्रीनप्ले कैटेगरी में संदीप को यह अवार्ड मिला है। आइफा अवार्ड में छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया साबित होने के बाद संदीप को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बधाई भेजी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए संदीप श्रीवास्तव के लिए लिखा कि मैं उन्हें बहुत सारी बधाईयां देता हूं छत्तीसगढ़ को उन पर गर्व है। बिलासपुर के रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव के बड़े भाई संदीप लंबे समय से मुंबई में रहकर फिल्मों में स्क्रीनप्ले पर काम कर रहे हैं। शुरुआत में उन्होंने कुछ टीवी सीरियल में एक्टिंग भी की। इसके बाद उन्होंने बहुत से नाटकों सीरियल और फिल्मों में डायलॉग और गीत लिखे। ल्म काबुल एक्सप्रेस में उन्हें सबसे ज्यादा पहचान मिली। इसके बाद निर्देशक के तौर पर न्यूयार्क में वी शांताराम अवार्ड से भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है । फिल्म अब तक छप्पन में इनके डायलॉग हिट रहे। वो फिल्म भी तब आइफा में नॉमिनेट हुई थी।

