मीका देंगे अपनी होने वाली ‘वोटी’ को 7 करोड़ का डायमंड सेट!

मुंबई। सिंगर मीका सिंह इन दिनों अपने रियेलिटी शो स्वयंवरः ‘मीका दी वोटी’ को लेकर चर्चा में हैं। सिंगर नेशनल टेलीविजन पर ब्याह रचाने के लिए अब पूरी तरह से तैयार हैं, इसकी तैयारी भी पूरी हो चुकी है। मीका सिंह के स्वयंवर में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की हसीनाएं नजर आएंगीं। ऐसे में अपनी होने वाली दुल्हनिया के लिए भी उन्होंने एक बेहद महंगा तोहफा खरीदा है।.स्वयंवरः मीका दी वोटी, के अंत में जिसे भी मीका अपनी दुल्हनिया के रूप में चुनेंगे, उसे 7 करोड़ के हीरों के हार से सजाया जाएगा।

मीका सिंह अपनी दुल्हनिया को सबसे महंगा डायमंड सेट गिफ्ट के रूप में देना चाहते हैं। मीका जैसे खुद लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते हैं, वह चाहते हैं कि उनकी वोटी भी उनकी तरह क्वीन वाली जिंदगी जीए। मीका सिंह ने खुद को एक जीवन साथी खोजने की दिशा में कदम उठाने का फैसला किया है और स्टार भारत पर ‘स्वयंवर – मीका दी वोटी’ यह सुनिश्चित करने का उनका तरीका है कि उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ मैच मिल जाए। अपने सबसे करीबी दोस्तों के साथ उसे सही मैच की तलाश में मदद करने के साथ, वह हीरे के सेट को खरीदने के इस बड़े फैसले के साथ अपनी ‘वोटी’ की सराहना करना चाहेंगे।

000

प्रातिक्रिया दे