—-कोलकाता पुलिस ने जांच शुरू की, राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू
कोलकाता। मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) के निधन पर कोलकाता पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया जिस पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि भाजपा को इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में असामान्य कुछ भी नहीं मिला। इधर, मशहूर बॉलीवु़ड सिंगर केके की मौत के बाद हर कोई सदमे में है। फैंस सवाल उठा रहे हैं, अगर उस हॉल में एक डॉक्टर मौजूद होता, तो शायद केके बच जाते। भीड़ से निकलने की कोशिश में न फंस केके अगर जल्दी कार तक पहुंचते, तो अस्पताल पहुंचने में देर नहीं होती।
एक अधिकारी ने बताया, केके जिस होटल में ठहरे थे, उसके मैनेजर और अन्य कर्मचारियों से पुलिस ने बात की है। न्यू मार्केट पुलिस थाने में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है। यह पांच-सितारा होटल इसी थाना क्षेत्र में आता है जिसमें केके ठहरे थे। अस्पताल ले जाने से पहले इसी होटल में उन्होंने अस्वस्थ होने की शिकायत की थी। पुलिस अधिकारी ने कहा, हमने गायक केके की मौत की जांच शुरू कर दी है और न्यू मार्केट थाने में अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। हम होटल अधिकारियों से बात कर रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि उन्हें अस्पताल ले जाने से पहले क्या हुआ था।अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में दो लोगों से पूछताछ हुई है। शुरुआती जांच से पता चला है कि एक कॉलेज के दो कार्यक्रमों में प्रस्तुति देने के लिए कोलकाता के दो दिवसीय दौरे पर आए 53 वर्षीय गायक को उस होटल में प्रशंसकों की भीड़ ने ‘लगभग घेर’ लिया था। कोलकाता के दक्षिणी भाग में स्थित नजरुल मंच सभागार में प्रदर्शन के बाद वह होटल लौटे थे। अधिकारी ने कहा, गायक ने कुछ प्रशंसकों को अपने साथ तस्वीरें लेने की अनुमति दी थी, लेकिन फिर उन्होंने सेल्फी सेशन को जारी रखने से इनकार कर दिया। वह लॉबी छोड़कर ऊपर चले गए जहां वह कथित तौर पर ठोकर खाकर फर्श पर गिर गए। उनके साथ मौजूद लोगों ने होटल अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद केके को शहर के दक्षिणी हिस्से में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें ‘मृत लाया’ हुआ घोषित कर दिया।
—
मुंबई में आज अंतिम संस्कार
गुरुवार को घर के पास वर्सोवा श्मशान घाट पर मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ का अंतिम संस्कार किया जाएगा। बुधवार को पश्चिम बंगाल सरकार ने केके के पार्थिव शरीर को तोपों की सलामी देकर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी। कार्यवाही की निगरानी कर रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिवंगत गायक को पुष्पांजलि अर्पित की, जिनका पार्थिव शरीर कुछ समय के लिए रवींद्र सदन में रखा गया था।
–
तीन हजार की क्षमता, 7हजार दर्शक
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए क्योंकि उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन की ओर से पूरी तरह से चूक हुई। उन्होंने कहा, कथित तौर पर कार्यक्रम स्थल पर करीब 7,000 लोग मौजूद थे, जहां करीब 3,000 लोगों के बैठने की क्षमता है। वहां बहुत भीड़ थी, जिसका मतलब है कि एक अति विशिष्ट व्यक्ति (वीआईपी) के लिए सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी।
–
टीएससी बोली-राजनीति न करें
तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि भाजपा को अपनी ‘गंदी राजनीति’ बंद करनी चाहिए। किसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, उनकी मृत्यु वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है और हम सभी वास्तव में इसके बारे में दुखी हैं। लेकिन भाजपा जो कर रही है उसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं है।

