–
चंडीगढ़। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने सभी को हिलाकर रख दिया। मंगलवार को सिद्धू के पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया। मूसा गांव में अंतिम संस्कार के बाद बुधवार को उनकी मां चरण कौर बेटे की अस्थियां और राख बटोरने पहुंची थीं। इस दौरान वह फूटकर रो पड़ीं। उन्होंने कहा,
‘मेरे बेटे के दुश्मनों ने 6 फीट लंबे लड़के को राख में बदल दिया। अब वे चैन की नींद सो सकते हैं।’ पिता बलकौर सिंह बोले- ‘अब पंजाब में कोई अपने बेटे को मशहूर न बनाना, मेरे बेटे मशहूरी ने खा लिया, हम यहां मेहनत-मजदूरी कर पहुंचे थे’।
कीरतपुर साहिब में अस्थि विसर्जन
मूसेवाला का परिवार उनकी अस्थियां लेने के बाद कीरतपुर साहिब गया, जहां अस्थि विसर्जन किया गया। बता दें कि रविवार शाम गायक मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी। इसके पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग को जिम्मेदार बताया जा रहा है। मूसेवाला की आत्मिक शांति के लिए अंतिम अरदास 8 जून को होगी।
गैंगस्टर बिश्नोई से पूछताछ करेगी पंजाब पुलिस
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पुलिस ने बुधवार को कहा कि वह जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को राज्य में लाने के बाद उससे पूछताछ करेगी। पंजाब पुलिस के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह का हाथ था। मौजूदा समय में लॉरेंस बिश्नोई एक लोक सेवक पर हमले के मामले में दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा की हिरासत में है।
—
बिश्नोई ने फेक एनकाउंटर वाली याचिका ली वापस
पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल होने के संदेह में संदिग्ध गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है. दिल्ली हाई कोर्ट में डाली गई इस याचिका में उसने पंजाब पुलिस द्वारा ‘फर्जी मुठभेड़’ की आशंका के चलते आवश्यक सुरक्षा देने का अनुरोध किया था. माना जा रहा है कि दिल्ली हाई कोर्ट से याचिका को वापस लेने के बाद अब बिश्नोई यही याचिका पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में दायर करेगा.

