—ईडी के समन के बाद एक बार फिर गरमाई सियासत
–
नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को तलब किया है। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से यह मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में गांधी परिवार पर 55 करोड़ रुपए की गड़बड़ी करने का आरोप लगाया गया है। अब इस नोटिस को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है। कांग्रेस ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा, वहीं भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि जांच एजेंसी के पास दस्तावेजी सबूत हैं।
प्रवर्तन निदेशालय ने समाचार पत्र ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े धनशोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी को बुधवार को समन जारी किया। सोनिया गांधी (75) को ईडी ने आठ जून को मध्य दिल्ली के अपने मुख्यालय में पेश होने को कहा है, वहीं राहुल गांधी को दो जून को पेश होने को कहा गया है। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सोनिया गांधी समन का पालन करेंगी। सिंघवी और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी (51) ने जांच एजेंसी को पेश होने की तारीख को पांच जून के बाद तक टालने के लिए पत्र लिखा है क्योंकि वह देश में नहीं हैं। सिंघवी ने कहा, मोदी सरकार जान ले कि इस प्रकार के फर्जी और मनगढ़ंत मामले दर्ज कर वह अपनी घिनौनी व कायराना साजिश में कामयाब नहीं हो सकती। ईडी के अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बयान दर्ज करना चाहती है। यह मामला पार्टी समर्थित ‘यंग इंडियन’ में कथित वित्तीय अनियमितता की जांच के सिलसिले में हाल में दर्ज किया गया था। समाचार पत्र ‘नेशनल हेराल्ड’, यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड का है। ‘नेशनल हेराल्ड’ एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) द्वारा प्रकाशित किया जाता है और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व में है। ईडी ने जांच के तहत हाल में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पवन बंसल से पूछताछ की थी। अधिकारियों ने बताया कि ईडी सोनिया गांधी और राहुल गांधी तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से पूछताछ कर वित्तीय लेनदेन, यंग इंडियन के प्रवर्तकों तथा एजेएल की भूमिका के बारे में पता लगाना चाहती है। यहां की एक निचली अदालत द्वारा यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आयकर विभाग की जांच का संज्ञान लेने के बाद एजेंसी ने पीएमएलए के आपराधिक प्रावधानों के तहत एक नया मामला दर्ज किया था।
–
स्वामी ने दर्ज कराई थी शिकायत
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस संबंध में 2013 में एक शिकायत दर्ज कराई थी। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी यंग इंडियन के प्रवर्तकों और शेयरधारकों में शामिल हैं। पिछले महीने ईडी द्वारा खड़गे से पूछताछ के बाद लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक मनिकम टैगोर ने सरकार पर उन्हें ‘परेशान’ करने का आरोप लगाया था। भाजपा सांसद स्वामी ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य पर धोखाधड़ी की साजिश रचने और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के कोष का गबन करने का आरोप लगाया था।
–
सोनिया-राहुल ने ली थी जमानत
दिल्ली उच्च न्यायालय ने पिछले साल फरवरी में स्वामी की याचिका पर सोनिया, राहुल को उनके जवाब के लिए नोटिस जारी किया था। याचिका में निचली अदालत में इस मामले में सबूत पेश करने का अनुरोध किया गया था। सोनिया, राहुल ने 2015 में अलग-अलग 50,000 रुपए के निजी मुचलके और इतनी ही जमानत राशि अदा करने के बाद अदालत से जमानत हासिल की थी।
–
सोनिया-राहुल की भूमिका की जांच
ईडी अधिकारियों ने बताया कि ईडी सोनिया गांधी और राहुल गांधी तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से पूछताछ कर वित्तीय लेनदेन, यंग इंडियन के प्रवर्तकों तथा एजेएल की भूमिका के बारे में पता लगाना चाहती है। यहां की एक निचली अदालत द्वारा यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आयकर विभाग की जांच का संज्ञान लेने के बाद एजेंसी ने पीएमएलए के आपराधिक प्रावधानों के तहत एक नया मामला दर्ज किया था।
—
8 जून को ईडी दफ्तर जाएंगी सोनिया गांधी
भाजपा नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ईडी ने हमारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस दिया है। वहीं कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी 8 जून को ईडी कार्यालय जाएंगी।
—
कांग्रेस का वार
हम डरने व झुकने वाले नहीं
कांग्रेस ने कहा कि पार्टी और उसका नेतृत्व डरने एवं झुकने वाले नहीं है। मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह आरोप भी लगाया कि देश को गुमराह करने के लिए कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ कायरतापूर्ण षड्यंत्र रचा जा रहा है। सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, मोदी सरकार बदले की भावना में अंधी हो गई है। इस बार उन्होंने एक बार नयी कायरना साजिश की है। अब प्रधानमंत्री मोदी जी ने कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल जी को ईडी से नोटिस जारी करवाया है। साफ है कि तानाशाह डर गया है। उन्होंने कहा, हम डरेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं। पार्टी प्रवक्ता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनुसिंघवी ने कहा, यह एक बड़ी बीमारी है। यह बीमारी विरोधी दलों को निशाना बनाने की है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक विरोधी नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।
—
नड्डा बोले-अपराधी कभी गलती नहीं मानता
कांग्रेस के आरोप पर भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि कोई अपराधी कभी अपराध करने की बात स्वीकार नहीं करता। भोपाल में मीडिया से बातचीत के दौरान नड्डा ने कहा कि कई मामलों में लोग सजा होने के बाद भी खुद को बेगुनाह बताने के साथ खुद को फंसाने का आरोप ही लगाते रहते हैं। यह मामला भी ठीक वैसा ही है। इस मामले में जो लोग जमानत पर बाहर हैं, उन्हें अदालत में जाकर अपनी सफाई देनी चाहिए। इधर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकारी एजेंसियां अपना काम करती हैं। कांग्रेस के इन आरोपों पर कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। मंत्री ने ‘कैबिनेट ब्रीफिंग’ में कहा कि इस मुद्दे का कैबिनेट के फैसलों से कोई लेना-देना नहीं है।
000000000

