लखनऊ। केदारनाथ दर्शन के लिए हेलिकॉप्टर सेवा की बुकिंग के नाम पर इंदिरानगर निवासी एक महिला से 49 हजार रुपये ठग लिए गए। रुपये लेकर जालसाज ने पीड़िता को फर्जी टिकट पकड़ा दिया। पीड़ित जब परिवार संग उत्तराखंड पहुंची तो हेलिकॉप्टर सर्विस देने वाली एजेंसी ने बताया कि टिकट फर्जी है। किसी तरह पीड़िता ने परिवार के साथ दर्शन किए और वापस लौट कर सोमवार को इस संबंध में गाजीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। गाजीपुर के इंदिरानगर सेक्टर-बी इलाके में रहने वाली कल्पना पांडेय के अनुसार उनको अपने परिवार के 6 लोगों के साथ केदारनाथ दर्शन के लिए जाना था।
गूगल सर्च से उनको पवन हंस कंपनी के बारे में पता चला। गूगल से ही कंपनी का नंबर मिला। कल्पना ने बातचीत की तो उनको हेलिकॉप्टर सर्विस से संबंधित पूरी जानकारी और रेट वॉट्सऐप पर भेजा गया। इसके बाद कल्पना ने सभी लोगों के आधार कार्ड बुकिंग के लिए भेजे।
टिकट की काफी वॉट्सऐप पर भेजी
जालसाज ने बुकिंग के लिए कल्पना से एक एचडीएफसी के खाते में 49,002 रुपये जमा करवाए। इसके बाद जालसाज ने उनको टिकट की काफी वॉट्सऐप पर भेजी। पीड़िता के अनुसार 13 मई को वह लोग उत्तराखंड पहुंचे और वहां से केदारनाथ के लिए चलने वाली हेलिकॉप्टर सर्विस के हेलिपैड गए। वहां पता चला कि उनके पास मौजूद टिकट फर्जी हैं और उनके साथ धोखाधड़ी की गई।

