Car accident Video: पैनिक यानी डर… डर के कारण कई बार बहुत बड़ा हादसा हो जाता है। बाइकिंग की दुनिया में एक शब्द बड़ा खतरनाक ‘पैनिक ब्रेकिंग’, इसका मतलब होता है डर के मारे ब्रेक मारना और फिर कोई ना कोई हादसा हो जाना। खैर एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक कार चालक ने हाईवे के बीच ऐसी हरकत कर दी कि देखकर ही आप डर जाओगे। क्योंकि उसके कारण दो ट्रक वालों की हालत बुरी हो गई लेकिन वो फिर भी बड़ी मस्ती में कार चलाते रहे… उनको कोई फर्क नहीं पड़ा।
अचानक से मोड लेता है कार
इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सफेद रंग की एक कार हाईवे पर चलती आ रही है लेकिन अचानक से कार चालक उसे मोड देता है। पीछे से तेज स्पीड पर ट्रक आ रहा होता है। ट्रक वाला एकदम से कार को बचाने की कोशिश करता है। इसी बीच उसका ट्रक ही पलट जाता है लेकिन वो कार को कुछ नहीं होने देता। कार वाले की जान बच जाती है।
यह रहा खतरनाक वीडियो
दूसरे ट्रक वाले की भी हाल हो जाती है खराब
लेकिन कार वाला अपनी हरकतों से सुधरता नहीं। वो अंजान बना रहता है। वो धीरे-धीरे कार को चलाता है और फिर पीछे से एक ट्रक और आ रहा होता है और वो भी बड़ी तेज ब्रेक प्रेस करता है। पूरा का पूरा ट्रक मुड़ जाता है। कार वाला बाल-बाल बचता है और वो बड़े आराम से कार लेकर चले जाता है। जैसे उसे कोई फर्क ही ना पड़ा हो। बता दें कि इस वीडियो को न्यूज लिखे जाने तक 50 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। हालांकि यह नहीं पता कि वीडियो कहां का है लेकिन है बड़ा ही खतरनाक।

