गुरुजी का तबादला होने पर फूट-फूटकर रोया छात्र, साथ जाने की जिद पर अड़ा, वीडियो वायरल

कई शिक्षक विद्यार्थियों के दिलों में बसते हैं। ऐसे शिक्षक का तबादला हो जाए तो विद्यार्थी भी भावुक हो जाते हैं। हिमाचल प्रदेश के कसौली में राजकीय उच्च पाठशाला सनावर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया। शिक्षक का तबादला होने पर एक विद्यार्थी फूट-फूटकर रोने लगा। यहां तक कि शिक्षक के साथ जाने की जिद पर अड़ गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में छात्र शिक्षक के साथ जाने के लिए रो रहा है। सनावर स्कूल में चार वर्षों से तैनात हिंदी के शिक्षक देवदत्त शर्मा का तबादला दूसरे स्कूल में हो गया। तबादले के बारे में बच्चों को पता चला तो वे काफी मायूस हो गए।

एक छात्र तो शिक्षक को देखकर रोने लग गया। शिक्षक ने कारण पूछा लेकिन छात्र रोता ही रहा। कक्षा में बैठे अन्य छात्रों ने बताया कि वह आपका तबादला होने से दुखी है। कह रहा है कि मैं भी सर के साथ जाऊंगा। शिक्षक ने अगले साल वापस आने की बात कही जिसे सुनकर छात्र जोर-जोर से रोने लग गया। शिक्षक ने उसे गले लगाकर बड़ी मुश्किल से मनाया। शिक्षक देवदत्त शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बच्चों के प्रति अपना प्यार प्रकट किया। साथ ही बच्चों के प्रेम को कभी नहीं भुला पाने की बात कही।

प्रातिक्रिया दे