नोएडा का शख्स कुत्ते को ले गया केदारनाथ धाम, मंदिर कमेटी ने दर्ज कराई FIR

केदरानाथ (Kedarnath) के कपाट खुलने के बाद से भारी संख्या में भक्त बाबा केदारनाथ के दर्शन (Baba kedarnath darshan) को पहुंच रहे हैं। कोई अपनी फैमिली के साथ जा रहा है, तो कोई यारों के साथ। लेकिन एक शख्स अपने उस साथी को लेकर बाबा केदारनाथ के द्वार पहुंचा, जिसकी वजह से वो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया। दरअसल, नोएडा के रोहन त्यागी केदारनाथ की यात्रा पर अपने अपने पालतू कुत्ते को साथ ले गए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर उसकी तस्वीरें और वीडियोज शेयर की। इनमें हस्की नस्ल का डॉग मंदिर परिसर में मूर्तियों को छूता नजर आता है। जहां मामला वायरल होने के बाद शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, वहीं बहुत से लोग बंदे के समर्थन में भी आ रहे हैं।
डॉग को भी ले गए केदारनाथ धाम

इंस्टाग्राम पर ‘नवाब त्यागी हस्की इंडिया’ (Nawab Tyagi Huskyindia0) के नाम से रोहन त्यागी एक ब्लॉगर हैं। जहां उन्हें 75 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं। कुछ दिनों पहले वो अपनी पत्नी के साथ ‘केदरानाथ की यात्रा’ पर गए थे। इस यात्रा पर उनके साथ उनका पालतू ‘हस्की’ (Husky) डॉग भी था, जिसका नाम ‘नवाब’ है।
जब वायरल हुई तस्वीरें और वीडियो
हमेशा की तरह, रोहन ने यात्रा के बाद नवाब की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिनमें नवाब की मंदिर परिसर में मूर्तियों को छूने से लेकर पुजारियों द्वारा टीका लगाए जाने के यादगार और शानदार लम्हे कैद थे। लेकिन, जब मामला इंटरनेट पर वायरल हुआ तो यह अनोखी यात्रा रोहन और उनकी पत्नी के लिए बुरी याद में बदलने लगी!

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ने लिया एक्शन

क्योंकि मंदिर समिति ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कमेटी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के कहने पर कमेटी के सीईओ ने प्राथमिकी दर्ज (FIR) करवाई गई। उनका कहना है कि भक्त द्वारा अपने पालतू जानवर को मंदिर में ले जाना आपत्तिजनक और निंदनीय है। एक वायरल वीडियो में कुत्ते को केदारनाथ मंदिर के बाहरी परिसर में मौजूद ‘नंदी’ की मूर्ति को छूते हुए भी देखा जा सकता है।
बहुत से लोग आए समर्थन में…
हालांकि, मामला वायरल होने के बाद इस मुद्दे पर लोगों की अलग-अलग राय है। जहां एक तरफ बहुत से लोग नवाब त्यागी के पक्ष में उतर आए हैं, वह लिख रहे हैं कि भगवान सबके हैं, तो ऐसा भेदभाव क्यों हो रहा। जबकि दूसरी तरफ कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि शख्स के इस कदम ने दुनिया भर में मौजूद हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
यूट्यूबर्स और व्लॉगर्स में नहीं आस्था!

रिपोर्ट के अनुसार, बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर कमेटी (BKTC) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि बाबा केदारनाथ में करोड़ों लोगों की आस्था है, और यूट्यूबर्स (YouTubers) व व्लॉगर्स (Vloggers) की इस तरह की गतिविधियों से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। इन लोगों में कोई आस्था नहीं है। वे यहां सिर्फ रील्स (Reels) और वीडियो शूट करने के लिए आते हैं, जिनके बैकग्राउंड में बॉलीवुड गाने बज रहे होते हैं। यह उन तीर्थयात्रियों के रास्ते में आते हैं, जो बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद लेने आते हैं।’

प्रातिक्रिया दे