देश में हर भारतीय के पास एक दिन में तीन स्पैम कॉल आती है। इसका खुलासा एक एजेंसी की रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक करीब 64 फीसदी भारतवासियों को रोजाना तीन या इससे ज्यादा स्पैम कॉल आती हैं। इनमें अधिकतर फोन कॉल बैंक अकाउंट, लोन, बीमा और रियल एस्टेट जैसी होती है।
संस्था लोकल सर्किल की रिपोर्ट के निष्कर्षों से यह भी संकेत मिलता है कि भारतीय प्रमुख रूप से कॉल उठाकर और फिर या तो कॉल करने वाले को ब्लॉक कर देते हैं या फिर कॉल न करने के लिए कहते हैं। इनमें टियर- दो, तीन और चार शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल हैं। इस रिपोर्ट में भारत के 377 जिलों में रहने वाले नागरिकों से 37,000 से अधिक प्रतिक्रिया ली है।

