साईंबाबा के भक्त ने दिखाया बड़ा दिल, शिरडी मंदिर में दान किया चार किलो सोना

शिरडी के साईंबाबा मंदिर में हर साल करोड़ों का चढ़ावा चढ़ता है। यहां भक्त अपनी कीमती से कीमती चीज दान में देकर चले जाते हैं, लेकिन बुधवार को साईंबाबा के एक भक्त ने ऐसा चढ़ावा चढ़ाया, जिसे सुनकर हर कोई दांतों तले अंगुली दबा बैठा। दरअसल, हैदराबाद के एक भक्त पार्थसारथी रेड्डी ने साईंबाबा मंदिर में चार किलो सोने से बना एक बैंड दान किया। बताया जा रहा है कि इस बैंड की कीमत लगभग दो करोड़ रुपये है।
2016 से बैंड चढ़ाना चाहते थे पार्थसारथी

मीडियो से बातचीत के दौरान भक्त पार्थसारथी रेड्डी ने बताया वह साईंबाबा की मूर्ति के सिंघासन के सोने की पट्टी दान करना चाहते थे। 2016 से वह यह योजना बना रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इसके बाद कोरोना महामारी के कारण इसमें देरी हुई, लेकिन आखिरकार उन्होंने चार किलो सोने से बनी पट्टी दानकर दी, जिसकी कीमत लगभग दो करोड़ रुपये है।

प्रातिक्रिया दे