–
-यूक्रेन ने किया खारकीव में जीत का दावा
-चर्नोबाइवका में रूस का तेल डिपो किया नष्ट
खारकीव। यूक्रेन से जंग लड़ रहे रूसी सैनिकों को एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी है। कीव पर कब्जे की नाकाम कोशिश के बाद अब खारकीव से भी रूसी सैनिकों को खदेड़ दिया गया है। यूक्रेन की तरफ से दावा किया गया है कि उन्होंने खारकीव की लड़ाई जीत ली है। यह रूस के लिए इस जंग में सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है। यूक्रेन का दावा है कि पिछले कुछ दिनों से अब खारकीव में बमबारी भी नहीं हो रही है। बता दें कि यूक्रेन-रूस जंग के 82 दिन बीत चुके हैं। यूक्रेन के कई शहरों पर रूस के हमले अब भी जारी हैं लेकिन यूक्रेन के लोगों और सैनिक डटकर पुतिन की सेना का सामना कर रहे हैं।
यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर है खारकीव
खारकीव यूक्रेन का दूसरे सबसे बड़ा शहर है। यह शहर रूसी बॉर्डर से बस 80 किलोमीटर (50 मील) की दूरी पर है। इसके दक्षिण पश्चिम में रूस का बेलगॉरॉड शहर पड़ता है। खारकीव में करीब 10 लाख से ज्यादा लोग रहते थे, जिनमें से ज्यादातर रूसी बमबारी की वजह से घर छोड़कर इधर-उधर भागने को मजबूर हो गए। इसमें से कुछ यूक्रेन के ही दूसरे शहरों और कुछ पड़ोसी देशों में रह रहे हैं।
मारे गए 29 रूसी सैनिक
फिलहाल खारकीव के आसपास के इलाके से भी रूसी सैनिकों को खदेड़ने का काम जारी है। इलाके के गवर्नर ओलेह सिनेगुबोव का कहना है कि यूक्रेन ने इज़्युम शहर में जवाबी हमले शुरू किये हैं। अप्रैल की शुरुआत से यहां रूसी सेना ने कब्जा किया हुआ है। खेरसॉन प्रांत में भी यूक्रेन जवाबी हमले कर रहा है। चर्नोबाइवका चो शहर में रूस ने तेल डिपो बनाया था, जिसको नष्ट कर दिया गया है। इसके साथ-साथ यूक्रेन का दावा है कि उसने रूसी एंटी एयर क्राफ्ट मिसाइल सिस्टम, टैंक, मिलिट्री सामान को भी नष्ट कर दिया है। रूस के 29 सैनिक भी मारने का दावा किया गया है।
000
‘मिस्टर प्रेसिडेंट वी मेड इट
(फोटो )
यूक्रेनी सैनिकों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे रूसी सीमा पर खड़े हैं और अपने प्रेसिडेंट को बोल रहे हैं कि हम यहां पहुंच गए। लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रह है। ऑस्ट्रिया में यूक्रेन के पूर्व राजदूत ओलेक्सेंडर शेरबा ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया है। इसमें दिख रहा है कि यूक्रेन के सैनिक यूक्रेन-रूस सीमा पर पहुंच गए हैं और उत्साहित हैं। शेरबा ने कैप्शन में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के लिए लिखा, ‘मिस्टर प्रेसिडेंट हम दुश्मन राज्य के साथ यूक्रेन की राज्य सीमा पर पहुंच गए हैं। मिस्टर प्रेसिडेंट, वी मेड इट। यूक्रेन की जय हो! जवानों की जय हो’।
000
गाउन पहन पहुंचे चोर, हॉर्न बजने पर सामान छोड़ भागे
सप्ताहभर के भीतर पिथौरा में दूसरी बड़ी वारदात

