उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चित्रकूट जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां कुछ चोरों ने पहले मंदिर से कुछ मूर्तियां चोरी कीं, फिर एक चिट्ठी के साथ उन्हें मंदिर के महंत के आवास के बाहर छोड़कर चले गए.
9 मई को चोरी हुई थीं मूर्तियां
जानकारी के मुताबिक, चित्रकूट जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के तरौंहा स्थित प्राचीन बालाजी मंदिर से बीते 9 मई को अष्ट धातु की 14 मूर्तियां चोरी हुई थीं. चोरों ने इन मूर्तियों को रविवार को महंत के घर के बाहर छोड़ दिया. चोरों ने मूर्तियों के साथ एक चिट्ठी भी छोड़ी. इस चिट्ठी पर उन्होंने लिखा, ‘हमें रात में डरावने सपने आते हैं, इसलिए हम मूर्तियां महंत के आवास के बाहर रखकर जा रहे हैं.
करोड़ों रुपये है मूर्तियों की कीमत
सदर कोतवाली कर्वी के एसएचओ राजीव कुमार सिंह ने सोमवार को कहा, ‘9 मई की रात को तरौंहा स्थित प्राचीन बालाजी मंदिर से अष्ट धातु की 16 मूर्तियां चोरी हो गई थीं, जिनकी कीमत करोड़ों रुपये है. इस सिलसिले में महंत रामबालक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एक FIR दर्ज करवाई थी.’
चोरों ने डरावने सपने के डर से वापस की मूर्तियां

