–
नई दिल्ली। देश भर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। एक तरफ जहां, असम-केरल में भारी बारिश में हो रही है वहीं दिल्ली सहित कई राज्यों में लू का एलर्ट है। उत्तर पूर्वी राज्य असम में बाढ़-भूस्खलन से हालात बिगड़ गए हैं। दीमा हसाओ जिले में भूस्खलन में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। असम के पांच जिलों में बाढ़ से लगभग 25,000 लोग प्रभावित हैं। सबसे बुरी तरह कछार क्षेत्र प्रभावित है। राज्य के अन्य हिस्सों से रेल और सड़क संपर्क टूट जाने के कारण कई स्थानों पर अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से पहाड़ी जिला प्रभावित हो गया है। जटिंगा-हरंगाजाओ और माहूर-फाइडिंग में रेलवे मार्ग भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया था। गेरेमलाम्ब्रा गांव में माईबांग सुरंग तक पहुंचने से पहले भूस्खलन के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध होने की आशंका है।’
केरल में भारी बारिश का ऑरेंज एलर्ट
केरल में भी लगातार बारिश से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। मौसम विभाग ने 6 जिलों कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की और एर्नाकुलम में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
000
इधर, दिल्ली, पंजाब-हरियाणा, एमपी, यूपी में लू का अलर्ट
भारत-गंगा के मैदानी इलाकों और उत्तर-पश्चिम भारतीय मैदानी इलाकों में भीषण लू की स्थिति बनी हुई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों और पंजाब के कुछ हिस्सों में भीषण लू की स्थिति देखते हुए एलर्ट जारी कर दिया है वहीं, 16 और 17 मई को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज के साथ हल्की/मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है।

