रोम। इंटर मिलान ने अतिरिक्त समय तक खिंचे फाइनल में युवेंटस को 4-2 से हराकर इटालियन कप फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीता। इवान पेरिसिच ने इंटर की तरफ से अतिरिक्त समय में दो गोल किए। इससे पहले हाकेन कलहानोग्लु ने नियमित समय में आखिरी क्षणों में विवादास्पद पेनल्टी को गोल में बदलकर इंटर को बराबरी दिलाई थी। इससे पहले इंटर ने निकोला बरेला के छठे मिनट में किए गोल से बढ़त बनाई थी लेकिन एलेक्स सैंड्रो (50वें मिनट) और डूसन व्लाहोविच (52वें) ने दो मिनट के अंतराल में दो गोल करके युवेंटस को शानदार वापसी दिलाई थी। इस जीत से इंटर मिलान इस सत्र में दो खिताब जीतने के करीब पहुंच गया है। वह इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए में भी खिताब की दौड़ में बना हुआ है। सेरी ए में एसी मिलान अभी शीर्ष पर है लेकिन इंटर उससे केवल दो अंक पीछे है।
इंटर मिलान ने युवेंटस को हराकर इटालियन कप जीता
Related News
आईसीसी अवॉर्ड्स में भारत का डबल धमाका नई दिल्ली। टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन
तेज संगीत, देर रात तक खुला रखने पर कार्रवाई बेंगलुरू। बेंगलुरु पुलिस ने विराट कोहली
विश्व विजेताओं का स्वागत करने मुंबई में उमड़ी भीड़ दिल्ली से मुंबई तक समर्थकों का
0 विश्व कप में खिताब जीतने के बाद भारत के क्रिकेटरों की रैंकिंग में सुधार

