मिस वर्ल्ड रह चुकीं मानुषी छिल्लर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म पृथ्वीराज से वह फिल्मी दुनिया में लीड एक्ट्रेस के तौर पर शुरुआत कर रही हैं। इस फिल्म में वह राजकुमारी के किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म को लेकर वह काफी ज्यादा उत्साहित हैं। मानुषी के मुताबिक इतनी बड़ी फिल्म में काम करना किसी सपने के जैसा है।
फिल्म में काम करना सपना सच होने जैसा
मानुषी ने फिल्म में काम करने को लेकर कहा कि सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ पहली फिल्म करना किसी सपने के सच होने जैसा है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी की भी जमकर तारीफ की। फिल्म के ट्रेलर को मिल रही प्रतिक्रिया पर उन्होंने कहा, ‘पृथ्वीराज के ट्रेलर में लोगों ने मेरी परफॉर्मेंस देखी और सराहना कर रहे हैं। यह आशर्यजनक है। मेरे लिए इस फिल्म से डेब्यू करना सपना सच होने जैसा है। मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे राजकुमारी संयोगिता के जीवन को बड़े पर्दे पर निभाने का मौका मिल रहा है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘अक्षय कुमार जैसे देश के बड़े सुपरस्टार के साथ पहली फिल्म में काम करना एक बहुत जिम्मेदारी है और मुझे लगता है कि मैंने इस भूमिका को पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाया है। इसलिए दर्शकों से आज मुझे विनम्र प्रतिक्रिया मिल रही है।’

