सीएम का हेलीकॉप्टर टेक ऑफ होते ही हटाए गए जिपं सीईओ

अधिकारियों के कमीशनखोरी की हुई थी शिकायत

भेजा गया जांजगीर-चांपा, सुश्री लीना कोसम नई सीईओ

अंबिकापुर/सूरजपुर। भेंट मुलाकात कर्यक्रम के तहत संभाग के बलरामपुर व सूरजपुर जिले का दौरा कर सीएम भूपेश बघेल दिल्ली के रवाना हो गए है लेकिन जाते जाते सीएम ने जिले में बड़ी कार्रवाई की है। सीएम का हेलीकॉप्टर टेकऑफ होते ही जिपं सीईओ राहुल देव के स्थानांतरण का आदेश जारी हो गया है। सीएम के निर्देश के बाद उन्हें हटाया गया है जबकि अब उनके स्थान पर जांजगीर चांपा की अपर कलेक्टर सुश्री लीना कोसम को जिपं सीईओ बनाया गया है। बताया जा रहा है कि सीएम द्वारा यह कार्रवाई भेंट मुलाकात कार्यक्रम में लोगों से मिली शिकायतों के बाद की गई है। नवापारा कला में भी सरपंच संघ ने शिकायत की थी कि पंचायत में किसी भी कार्य के लिए उन्हें कमीशन देना पड़ रहा है वहीं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी सीएम से शिकायत की थी कि अधिकारी 20 प्रतिशत कमीशन लिए बिना कार्य नहीं कर रहे है जिससे सीएम नाराज चल रहे थे और उन्होंने मामले में जांच के आदेश दिए थे। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह भी जिपं सीईओ राहुल देव की कार्यप्रणाली से नाराज चल रहे थे। राहुल देव 2016 बैच के आईएस अधिकारी है और सीएम के निर्देश पर उन्हें हटाया गया है। सीएम का हेलीकॉप्टर उड़ते ही शासन से आदेश हो गया। राहुल देव को जांजगीर चांपा जिले का अपर कलेक्टर बनाया गया है जबकि उनके स्थान पर राज्य प्रशासनिक सेवा से 2008 बैच की सुश्री लीना कोसम को जिपं सूरजपुर का प्रभार दिया गया है। सुश्री कोसम वर्तमान में जांजगीर चांपा में अपर कलेक्टर के पद पर कार्यरत थी बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत 4 मई से सरगुजा संभाग के प्रवास पर थे।

छह दिनाें में 5 विधानसभाओं में पहुंचे

इस दौरान उन्होंने 6 दिनों में 5 विधानसभाओं सामरी, रामानुजगंज, प्रतापपुर, भटगांव और प्रेम नगर में 20 स्थानों का दौरा किया। सोमवार से सीएम का सरगुजा जिले के तीन विधानसभाओं का दौरा था लेकिन स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा पत्र लिखकर किए गए आग्रह के बाद सीएम अब मंत्री सिंहदेव के लौटने पर अंबिकापुर विधानसभा का दौरा करेंगे।

आज लुंड्रा व सीतापुर का करेंगे दौरा

सरगुजा के लुंड्रा व सीतापुर विस का दौरा 10 एवं 11 मई को प्रस्तावित है लेकिन इन सब के बीच वर्किंग कमेटी की बैठक आज दिल्ली में आयोजित है जिसमें शामिल होने के लिए सीएम सूरजपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए।

प्रातिक्रिया दे