खेल समाचार… एशिया कप तीरंदाजी : भारत के दो स्वर्ण समेत छह पदक पक्के

सुलेमानिया (इराक), नौ मई (भाषा) दिग्गजों की गैर मौजूदगी में भारत के जूनियर तीरंदाजों ने एशिया कप के दूसरे चरण में व्यक्तिगत वर्ग में सोमवार को दो स्वर्ण समेत छह और पदक पक्के कर लिये । टीम वर्ग में छह पदक जीतने के बाद भारतीयों ने कंपाउंड व्यक्तिगत वर्ग में भी शानदार प्रदर्शन किया ।

प्रथमेश फुगे, ऋषभ यादव और जौकर समाधान ने क्वालीफिकेशन में मिली शीर्ष तीन रैंकिंग के अनुरूप प्रदर्शन करके तीनों पदक की दावेदारी पेश की । फुगे ने कजाखस्तान के सर्जेइ के को रोमांचक शूटआफ में हराया। दोनों का स्कोर 143 . 143 था। अब उनका सामना फाइनल में हमवतन यादव से होगा । यादव ने टाइब्रेकर में समाधान को मात दी । कांस्य पदक के प्लेआफ मुकाबले में समाधान का सामना सर्जेइ से होगा ।

कंपाउंड महिला व्यक्तिगत वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त परनीत कौर ने बांग्लादेश की बिश्वास सुमा को 146 . 137 से हराया जबकि साक्षी चौधरी ने बांग्लादेश की शामोली रे को 143 . 140 से मात दी । रिकर्व पुरूष व्यक्तिगत वर्ग में भारत के छठी वरीयता प्राप्त मृणाल चौहान ने पार्थ सालुंके को सेमीफाइनल में 7 . 3 से मात दी । अब चौहान का सामना चौथी वरीयता प्राप्त बांग्लादेश के रूमन शाना से होगा । कांस्य पदक के प्लेआफ में पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन सालुंके की टक्कर उजबेकिस्तान के आमिरखान सादिकोव से होगी । महिला रिकर्व वर्ग में भजन कौर ने बांग्लादेश की ब्यूटी रे को 6 . 5 से हराया । अब वह बांग्लादेश की ही दिया सिद्दीकी से खेलेंगी । चीन और चीनी ताइपै जैसे दिग्गजों की गैर मौजूदगी में भारत ने पूरी मजबूत टीम नहीं भेजी है ।


भारतीय मूल के अमेरिकी गोल्फर मानव शाह ने पीजीए टूर लातिन अमेरिका पर खिताब जीता

क्विटो (इक्वाडोर), नौ मई (भाषा) भारतीय मूल के अमेरिकी गोल्फर मानव शाह ने पीजीए टूर लातिन अमेरिका के क्विटो ओपन टूर्नामेंट का खिताब जीता। शाह के माता-पिता मुंबई से अमेरिका गए थे जहां उनका जन्म हुआ। उन्होंने जोएल थेलेन और मिशेल मेसनर को दो शॉट से पछाड़कर खिताब अपने नाम किया। शाह ने पहले दौर में 63 के स्कोर से बढ़त बनाई। वह दूसरे दौर में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। शनिवार को वह तीसरा दौरा पूरा नहीं कर पाए जब खराब मौसम के कारण खेल रोकना पड़ा। रविवार को वह तीसरे दौर के अंतिम छह होल खेलने उतरे और चार अंडर 68 का स्कोर बनाया। शाह ने अंतिम दौर में और बेहतर प्रदर्शन करते हुए 66 के स्कोर से दो शॉट से खिताब जीता। भाषा सुधीर मोना


थॉमस एवं उबेर कप: भारतीय पुरुष टीम ने नॉकआउट के लिए क्वालीफाई किया

बैंकॉक, नौ मई (भाषा) भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने सोमवार को यहां कनाडा को ग्रुप मुकाबले में 5-0 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए थॉमस कप के नॉकआउट दौर में जगह बनाई। रविवार को पहले मैच में जर्मनी को 5-0 से हराने वाली भारतीय पुरुष टीम का ग्रुप सी में शीर्ष दो टीम में जगह बनाना तय है जिससे टीम ने नॉकआउट दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया। विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए ब्रायन यैंग को 52 मिनट में 20-22 21-11 21-15 से हराकर भारत को बढ़त दिलाई। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने युगल मुकाबले में जेसन एंथोनी और केविन ली को सिर्फ 29 मिनट में हराया जिसके बाद दुनिया के 23वें नंबर के खिलाड़ी एचएस प्रणय ने एकल मुकाबले में बीआर संकीरथ को 21-15 21-12 से हराकर भारत को 3-0 की विजयी बढ़त दिलाई। कृष्ण प्रसाद गारगा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला की भारत की दूसरी युगल जोड़ी ने डोंग एडम और नाइल याकुरा को 34 मिनट में 21-15 21-11 से हराया। प्रियांशु राजावत ने इसके बाद विक्टर लाल को तीन गेम में 52 मिनट में 21-13 20-22 21-14 से हराकर भारत की 5-0 से जीत सुनिश्चित की। भारतीय पुरुष टीम टूर्नामेंट में अपने पहले पदक की तलाश में है। भारतीय पुरुष टीम कभी थॉमस कप के सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना पाई है। भारतीय टीम ग्रुप सी का अपना अंतिम मुकाबला बुधवार को चीनी ताइपे के खिलाफ खेलेगी।

भारतीय महिला टीम ने भी उबेर कप में अपने अभियान की अच्छी शुरुआत करते हुए रविवार को कनाडा को 4-1 से हराया था। टीम मंगलवार को अमेरिका जबकि बुधवार को कोरिया से भिड़ेगी। भाषा सुधीर मोना


0——————

रूपिंदर पाल सिंह एशिया कप के लिये दूसरे दर्जे की भारतीय हॉकी टीम के कप्तान

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) संन्यास से वापसी करने वाले अनुभवी ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह जकार्ता में 23 मई से एक जून तक होने वाले एशिया कप में भारत की दूसरे दर्जे की पुरुष हॉकी टीम की अगुवाई करेंगे। मनप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह और पीआर श्रीजेश जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। भारत ने टूर्नामेंट के लिये अपनी दूसरी श्रेणी की टीम चुनी है जिसमें बीरेंद्र लाकड़ा को रूपिंदर के साथ उप कप्तान बनाया गया है। रूपिंदर और लाकड़ा दोनों ने पिछले साल तोक्यो ओलंपिक खेलों के बाद संन्यास की घोषणा की थी लेकिन बाद में खुद को चयन के लिये उपलब्ध रखा था। एशिया कप विश्व कप का क्वालीफायर टूर्नामेंट है लेकिन मेजबान होने के नाते भारत को अगले साल जनवरी में होने वाले इस टूर्नामेंट में स्वत: प्रवेश मिला है । एशिया कप से शीर्ष तीन टीमें विश्व कप के लिये क्वालीफाई करेंगी ।

दो बार के ओलंपियन सरदार सिंह को टीम का कोच बनाया गया है। इस पूर्व कप्तान का कोच के रूप में यह पहला टूर्नामेंट होगा। भारत के अनुभवी प्लेमेकर एस वी सुनील ने भी संन्यास के बाद वापसी की है ।वह तोक्यो ओलंपिक में चोट के कारण नहीं खेल सके थे । एशिया कप में भारत को जापान, पाकिस्तान और मेजबान इंडोनेशिया के साथ पूल ए में रखा गया है, जबकि मलेशिया, कोरिया, ओमान और बांग्लादेश पूल बी में हैं। टीम में कम से कम 10 खिलाड़ी ऐसे हैं जो सीनियर टीम में पदार्पण करेंगे। इनमें जूनियर विश्व कप खिलाड़ी यशदीप सिवाच, अभिषेक लाकड़ा, मनजीत, विष्णुकांत सिंह और उत्तम सिंह भी शामिल हैं। इनके अलावा टीम में मारीस्वरेन शक्तिवेल, शेष गौड़ा बीएम, पवन राजभर, आभरण सुदेव और एस कार्थी के रूप में नये चेहरे शामिल हैं। टीम में पंकज कुमार रजक और सूरज करकेरा के रूप में दो गोलकीपर हैं। रक्षापंक्ति की जिम्मेदारी रूपिंदर, यशदीप सिवाच, अभिषेक लाकड़ा, बीरेंद्र लाकड़ा, मंजीत, दीपसन टिर्की, विष्णुकांत सिंह, राजकुमार पाल, मरीस्वरेन शक्तिवेल, शेष गौड़ा बीएम और सिमरनजीत सिंह संभालेंगे। अग्रिम पंक्ति में पवन राजभर, अभारण सुदेव, एसवी सुनील, उत्तम सिंह और एस कार्थी शामिल हैं।

कोच बीजे करियप्पा ने कहा, ‘‘टीम में अनुभवी और नये खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है, जिनमें से कई खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्ग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले हैं लेकिन वे सीनियर टीम से नहीं खेले हैं।” उन्होंने कहा, ‘‘भारत मेजबान होने के कारण पहले ही विश्व कप के लिये क्वालीफाई कर चुका है, इसलिए यह हमारे लिये नये खिलाड़ियों को आजमाने का अच्छा मंच होगा।” सरदार ने कहा, ‘‘इस टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जिन्हें मैंने टीम में जगह बनाने के लिये पिछले कुछ सप्ताह में कड़ी मेहनत करते देखा है। भारत के कोच के रूप में यह मेरा पहला टूर्नामेंट होगा और मैं इस नये अनुभव को लेकर उत्साहित हूं।” भारतीय टीम :

गोलकीपर : पंकज कुमार रजक, सूरज करकेरा

डिफेंडर : रूपिंदर पाल सिंह (कप्तान), यशदीप सिवाच, अभिषेक लाकड़ा, बीरेंद्र लाकड़ा, मंजीत, दीपसन टिर्की, विष्णुकांत सिंह, राजकुमार पाल, मरीस्वरेन शक्तिवेल, शेष गौड़ा बीएम और सिमरनजीत सिंह मिडफील्डर : विष्णुकांत सिंह, राज कुमार पाल, मारीस्वरेन एस, शेषे गौडा बीएम, सिमरनजीत सिंह

फॉरवर्ड : पवन राजभर, अभारण सुदेव, एस वी सुनील, उत्तम सिंह, एस कार्ती ।

स्टैंडबाय : पवन, परदीप सिंह, अंकित पाल, अंगद बीर सिंह


एलिसा हीली, केशव महाराज आईसीसी के ‘महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ चुने गये

दुबई, नौ मई (भाषा) ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली और दक्षिण अफ्रीकी पुरुष टीम के स्पिनर केशव महाराज को अपनी अपनी श्रेणियों में अप्रैल महीने के लिए सोमवार को आईसीसी का ‘ महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ चुना गया। हीली को अप्रैल में क्राइस्टचर्च में महिला क्रिकेट विश्व कप फाइनल में 170 रन की मैच विजेता पारी खेली थी। यह विश्व कप के फाइनल मैच में किसी खिलाड़ी का सर्वोच्च स्कोर है। उन्होंने आईसीसी से जारी बयान में कहा, ‘‘ मैं दो शानदार खिलाड़ियों से आगे रहते हुए ‘महीने का पुरस्कार जीतने’ को विनम्रता से स्वीकार करती हूं। ” दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर महाराज बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत स्वदेश में खेली गयी श्रृंखला में टीम के जीत के नायक बनकर उभरे। उन्होंने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 16 विकेट लिये जिसमें दोनों टेस्ट की दूसरी पारियों में उन्होंने सात-सात विकेट लिये थे। उनकी टीम दोनों मैच को बड़े अंतर से जीतने में सफल रही।

0000000000000

प्रातिक्रिया दे