- सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत पन्नू ने दी थी झंडे फहराने की धमकी
-मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई, इंटरनेशनल लिंक का लगाएगी पता
-जल्द घटना को अंजाम देने वाले पुलिस की गिरफ्त में होंगे- सीएम
शिमला/धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के मुख्य गेट पर खालिस्तान समर्थक झंडे दिखने से हड़कंप मच गया। धर्मशाला में स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी प्रशासन को दी, इसके बाद झंडे को हटाने की कार्रवाई की गई। विधानसभा की दीवारों पर भी खालिस्तान लिखा गया है। अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि ये झंडे किसने यहां पर लगाए हैं। फिलहाल पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर ये पता लगाने में जुटी है कि आखिर ये झंडे किसने और क्यों लगाए हैं? इस मामले की जांच एसआईटी को दे दी गई है। एसआईटी को निर्देश दिए गए हैं कि वो राज्य और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय लिंक हैं या नहीं, इसका पता लगाए।
पुलिस ने फौरन हटवाए खालिस्तानी झंडे
धर्मशाला में हिमाचल विधानसभा के मेन गेट के साथ ही चारदीवारी पर भी खालिस्तानी झंडे लगाने की घटना सामने आई है। स्थानीय लोगों ने सुबह पुलिस को खालिस्तानी झंडों के लगे होने की जानकारी दी। कांगड़ा के एसपी कुशल शर्मा ने इस मामले पर कहा कि यह घटना देर रात या बड़े सवेरे घटी है। पुलिस ने फौरन विधानसभा गेट से खालिस्तानी झंडे हटवा दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि यह किसी पंजाब से आए यात्री की हरकत हो सकती है। हम आज इस घटना के सिलसिले में केस दर्ज कर रहे हैं।
सिख फॉर जस्टिस ने 29 मार्च को ही दी थी धमकी
बताते चलें कि सिख फॉर जस्टिस संगठन के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हिमाचल के सीएम को खत लिखते हुए खालिस्तानी झंडे लगाने की धमकी दी थी। पन्नू ने खत में धमकी देते हुए कहा था कि वह शिमला में जरनैल सिंह भिंडरावाले और खालिस्तान का झंडा फहराएगा। बताया जा रहा है कि हिमाचल में भिंडरावाले और खालिस्तान समर्थित झंडों पर बैन की वजह से पन्नू भड़का हुआ है।
–
…अगर हिम्मत है तो ऐसा दिन में करें : जयराम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि धर्मशाला में विधानसभा गेट पर खालिस्तान के झंडे लगाने के मामले में जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन कर दिया गया है। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस तेजी से जांच कर रही है। जल्द घटना को अंजाम देने वाले पुलिस की गिरफ्त में होंगे। सीएम ने कहा कि झंडे लगाने और पोस्टर चिपकाने से प्रदेश में कोई बड़ी आपदा नहीं आ गई है। यह कायर व्यक्ति का काम है। जो रात के अंधेरे में कर रहा है। अगर हिम्मत है तो ऐसा दिन में करें।
—

