टॉड बोएह्ली की अगुवाई वाला समूह होगा चेल्सी का नया मालिक, बेसबॉल और बास्केटबॉल के बाद फुटबॉल में भी निवेश

टॉड बोएह्ली की अगुवाई वाला समूह फुटबॉल क्लब चेल्सी का नया मालिक होगा। चेल्सी की तरफ से शुक्रवार को बताया गया कि टॉड बोएह्ली की अगुवाई वाले ग्रुप के साथ करार हो चुका है। यह समूह पांच बिलियन डॉलर (38477 करोड़ रुपये) की कीमत पर चेल्सी क्लब को पुराने मालिक अब्रामोविच से खरीदेगा। टॉड बोएह्ली पहले से एनबीए में लॉस एंजेलिस की पुरुष और महिला टीम का मालिकाना हक रखते हैं। इसके अलावा बेसबॉल लीग एमएलबी में भी उन्होंने एक टीम खरीदी हुई है। अब वो फुटबॉल में निवेश कर रहे हैं।


अमेरिका की बास्केटबॉल लीग एनबीए में टॉड बोएह्ली की दो टीमों में हिस्सेदारी है। पुरुष टीम लॉस एंजेलिस लेकर्स और महिला टीम लॉस एंजेलिस स्पार्क्स। वहीं, बेसबॉस लीग एमएलबी में भी उनकी एक टीम में हिस्सेदारी है, जिसका नाम है लॉस एंजेलिसन डॉजर्स।

इस महीने के अंत तक पूरा होगा सौदा
चेल्सी की तरफ से बताया गया है कि बोएह्ली की अगुवाई वाले समूह के साथ सौदा इस महीने के अंत तक पूरा हो सकता है। इस समूह को क्लियरलेक कैपिटल का समर्थन है। चेल्सी के मौजूद मालिक रूस के ऑलिगर्च रोमान अब्रामोविच हैं, यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद ब्रिटेन सरकार ने अब्रामोविच पर प्रतिबंध लगा दिए हैं और उनकी पूरी संपत्ति को फ्रीज कर दिया गया है।

पूरी राशि दान करेगा क्लब
चेल्सी की तरफ से यह भी बताया गया कि कुल 2.5 बिलियन पाउंड के निवेश का उपयोग क्लब के शेयर खरीदने के लिए किया जाएगा और पूरी राशि ब्रिटेन के बैंक अकाउंट में जमा कराई जाएगी, जिसे फ्रीज किया जा चुका है। इस राशि को सामाजिक कार्यों के लिए उपयोग किया जाएगा। रोमन अब्रामोविच भी इस बात की पुष्टि कर चुके हैं। फ्रीज किए गए बैंक अकाउंट से लेन-देन करने के लिए ब्रिटेन सरकार की अनुमति जरूरी होगी।
1.75 बिलियन पाउंड का अतिरिक्त निवेश करेंगे नए मालिक
चेल्सी क्लब के संभावित नए मालिक 1.75 बिलियन पाउंड का अतिरिक्त निवेश करेंगे, जो कि क्लब को बेहतर करने के लिए किया जाएगा। इससे क्लब के स्टेडियम स्टैमफोर्ड ब्रिज, क्लब की एकेडमी, महिला टीम और चेल्सी फाउंडेसन चैरिटी को और बेहतर किया जाएगा। क्लब का मौजूदा लाइसेंस 31 मई को खत्म हो रहा है और इससे ठीक तीन सप्ताह पहले इस समझौते का एलान किया गया है।

चेल्सी के क्लब को खरीदने में इससे पहले कई समूह रुचि दिखा चुके हैं। इसमें ब्रिटिश अरबपति जिम रैटक्लिफ और बोस्टन सेल्टिक्स के सह-मालिक स्टीफन पग्लियुका और ब्रिटिश एयरवेज के पूर्व अध्यक्ष मार्टिन ब्रॉटन के नेतृत्व वाले समूह और शिकागो शावक के नेतृत्व का एक समूह शामिल है, जिसका मालिकाना हक रिकेट्स परिवार के पास है।

प्रातिक्रिया दे