-मृतक युवक का हुआ अंतिम संस्कार
हैदराबाद। हैदराबाद में दूसरे समुदाय की लड़की से शादी करने पर दिनदहाड़े कत्ल कर दिए गए युवक का शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया। हत्या का आरोप लड़की के भाई पर लगा है। इस मामले में फिलहाल दो लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
मृतक नागाराजू की पत्नी सुल्ताना ने इस मामले पर बात करते हुए कहा उनके परिवार वाले पहले से इस शादी के खिलाफ थे। सुल्ताना ने बताया कि उसने पहले भी परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। हालांकि तब वह इस शादी के लिए मान गए थे, सुल्ताना ने कहा कि उसकी पति तो अब इस दुनिया में नहीं रहा लेकिन अब वह इसी परिवार में रहकर राजू की कमी पूरा करना चाहतीं हैं। सुल्ताना ने नम आंखों से कहा कि मेरे पति को इतने लोगों की भीड़ में मारा गया। कई लोग वहां मौजूद थे लेकिन किसी ने भी उनका बचाव नहीं किया ऐसे समाज के पास दिल नहीं है।
ये है मामला
हैदराबाद के सरूरनगर इलाके में गुरुवार को ऑनर किलिंग की घटना हुई थी। मुस्लिम युवती सुल्ताना ने परिजनों की इच्छा के विरुद्ध हिंदू युवक नागाराजू से शादी की थी। इससे नाराज होकर सुल्ताना के भाई ने एक अन्य युवक के साथ मिलकर नागाराजू की हत्या कर दी थी। ये घटना हैदराबाद के सरूरनगर इलाके में हुई थी। यहां सुल्ताना अपने पति राजू के साथ बाइक पर सवार पहुंची थी, तभी तहसीलदार कार्यालय के पास उसके भाई ने सरेराह चाकू से अपने बहनोई नागाराजू को गोद डाला था। सभी चिल्लाते रह गए लेकिन वो नागराजू की हत्या करके फरार हो गए. नागराजू की पत्नी सुल्ताना ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिसमें वह भी कुछ जख्मी हो गई है।

