-भाजपा कार्यकर्ता की मौत को बताया राजनीतिक हत्या
-पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने का किया ऐलान
कोलकाता। गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ता अर्जुन चौरसिया की मौत को राजनीतिक हत्या करार दिया है। मामले से जुड़े आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने का वादा करते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की चुन-चुनकर हत्या हो रही है।
गौरतलब है, शाह के दौरे के पहले, शुक्रवार को कोलकाता के चितपुर में बीजेपी कार्यकर्ता की अर्जुन चौरसिया की डेड बॉडी संदिग्ध हालत मे लटकी हुई मिली थी। बीजेपी हत्या का दावा कर रही है। शुक्रवार को गृहमंत्री शाह ने चौरसिया के परिजनों से मुलाकात की। दोपहर में वे चौरसिया के घर पहुंचे और उसके परिजनों को हिम्मत बंधाई। इसके बाद शाह ने कहा कि टीएमसी सरकार ने अपने कार्यकाल का एक साल पूरा कर लिया है। आज से राज्य में राजनीतिक हत्याएं शुरू हो गई हैं। शाह ने दावा किया कि मृत भाजपा कार उसकी दादी को भी पीटा गया। भाजपा ने की घटना की सीबीआई जांच की मांग की है।
मां को राज्य पुलिस पर भरोसा नहीं
वहीं भाजपा कार्यकर्ता अर्जुन की मां ने कहा कि वह न्याय के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी। उन्होंने कलकत्ता उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर एम्स के किसी भी डॉक्टर के नेतृत्व में विशेष टीम के गठन की मांग की है, ताकि शव का पोस्टमार्टम किया जा सके, उन्होंने कहा कि उन्हें राज्य पुलिस पर कोई भरोसा नहीं है। उनके आवेदन को कलकत्ता उच्च न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है। –
भाजपा का दावा
उत्तर कोलकाता के भाजपा अध्यक्ष कल्याण चौबे का दावा है कि भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष, सक्रिय कार्यकर्ता की बॉडी आज सुबह लटकी हुई मिली है। उन्होंने कहा कि वह बहुत कुशल थे, हमने कल रात उनके नेतृत्व में 200 बाइक रैली आयोजित करने की योजना बनाई थी, लेकिन आज सुबह उन्हें घोष बागान रेल यार्ड में मृत पाया गया।

