सेंसेक्स 1000 से ज्यादा अंक फिसला, निफ्टी 16500 के नीचे
नई दिल्ली। सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार भारतीय शेयर बाजार के लिए ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ है। वैश्विक बाजारों में कमजोर रूख के बीच घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को आई बड़ी गिरावट से निवेशकों को 4.47 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 866.65 अंक यानी 1.56 प्रतिशत लुढ़क कर 54,835.58 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,115.48 अंक नीचे चला गया था। बाजारों में गिरावट से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,47,172.57 करोड़ रुपये घटकर 2,55,17,716.80 करोड़ रुपये पर आ गया।
बाजार खुलने के साथ लगभग 387 शेयरों में तेजी आई है, 1643 शेयरों में गिरावट आई है और 78 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल, सेंसेक्स 1000 से ज्यादा अंक से ज्यादा टूट चुका है। बीते कारोबार सत्र गुरुवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त लेते हुए हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स् 517 अंक उछलकर खुलने के बाद अंत में महज 33 अंक की तेजी लेकर 55,702 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 157 अंक की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी, लेकिन कारोबार खत्म होने पर सिर्फ पांच अंक ऊपर पहुंचकर बंद हुआ था।
1,474 अंक तक नीचे गया
30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,306.96 (2.29 प्रतिशत) लुढ़ककर 55,669.03 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 1,474.39 अंक तक नीचे चला गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 391.50 (2.29 प्रतिशत) टूटकर 16,677.60 अंक पर बंद हुआ। रिजर्व बैंक ने रेपो दर 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर 4.40 प्रतिशत करने का निर्णय किया।
इन शेयर में रही गिरावट
सेंसेक्स के शेयरों में टाइटन, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, मारुति और डॉ. रेड्डीज सर्वाधिक नुकसान में रहे। दूसरी तरफ पावरग्रिड, एनटीपीसी और कोटक महिंद्रा बैंक लाभ में रहे. एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।
1,853.46 करोड़ के शेयर बेचे

