‘महिंद्रा एंड महिंद्रा’ के चेयरमैन आनंद महिंद्रा दुनिया के नामी बिजनेसमैन हैं। लेकिन आम जनता महिंद्रा को उनके मजेदार ट्वीट्स और दरियादिली के लिए भी पहचानती है। हाल ही, आनंद महिंद्रा ने एक ऐसा ट्वीट किया, जो इंटरनेट पर वायरल हो गया। दरअसल, उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें एक शख्स ‘महिंद्रा कंपनी’ की गाड़ी का ढांचा ठेले पर लेकर चलता नजर आ रहा है। इसी को लेकर महिंद्रा ने ऐसी बातें कर दीं कि उनका ट्वीट तेजी से इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया।
ठेले पर ले जा रहा था ‘महिंद्रा’ की गाड़ी
यह तस्वीर आनंद महिंद्रा ने 5 मई को शेयर की थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा- यह फोटो मुझे मेरे एक दोस्त ने फॉर्वड की है। उसने तस्वीर के साथ लिखा था- महिंद्रा किसी भी तरह से आगे बढ़ रही है! मुझे यह पसंद आया। यह सच है। हम आगे बढ़ते रहेंगे। क्योंकि जहां चाह, वहां रहा। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक बंदा ‘जीप’ के ढांचे को ठेले पर रखकर सड़क पर बढ़ रहा है। इस ट्वीट को अबतक 24 हजार लाइक्स और सैकड़ों रीट्वीट्स व कमेंट्स मिल चुके हैं।
वहीं 4 मई को महिंद्रा ने ‘मौसम की भविष्यवाणी’ का अनोखा जुगाड़ शेयर किया था। उन्होंने एक फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- जलवायु परिवर्तन (Climate change) के साथ मौसम का मिजाज काफी अप्रत्याशित (Unpredictable) हो चुका है। ऐसे में भविष्य में मौसम की सटीक भविष्यवाणी के लिए यह एक विश्वसनीय पूर्वानुमान तंत्र साबित हो सकता है! उनके इस ट्वीट को न्यूज लिखे जाने तक 19.5 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।

