रायपुर। राजधानी रायपुर के आंबेडकर अस्पताल परिसर में अज्ञात लोगों ने वहां खड़ी एंबुलेंस को निशाना बनाया और उसमें जमकर तोड़फोड़ किया। खबरों के अनुसार अज्ञात लोगों ने अस्पताल परिसर में प्राइवेट एंबुलेंस का तोड़फोड़ किया। घटना देर रात की है। बताया जा रहा है कि देर रात कुछ अज्ञात लोग आए और डंडे से एंबुलेंस में तोड़फोड़ किया और फरार हो गए। फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है एंबुलेंस में तोड़फोड़ करने वाले अज्ञात लोग कौन थे। अस्पताल प्रबंधन की शिकायत के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
रायपुर : एंबुलेंस में तोड़फोड़, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

