100 साल के बुजुर्ग ने बनाया 100 मीटर रेस में World Record, कहा- ‘मैं दूसरा बनने के लिए नहीं दौड़ता’ इंटरनेट पर हैरान कर देने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो रहे हैं. वीडियो में 100 वर्षीय एक बुजुर्ग दौड़ प्रतियोगिता में हवा से बातें करता दिखाई दे रहा है. आमतौर पर आपने उम्र-दराज़ लोगों को कहते हुए सुना होगा कि अब हमारी उम्र हो गई है. नाचना, घूमना, दौड़ना, और पढ़ाई करना हमारे बस की बात नहीं है, जबकि दुनिया में ऐसे लोग भी हैं, जो उम्र से जुड़े सारे भ्रम तोड़कर प्रेरणा की नई इबारत लिख रहे हैं. इस बात का अंदाजा सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें 100 वर्षीय एक बुजुर्ग दौड़ प्रतियोगिता में हवा से बातें करता दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर यूजर्स दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहे इस 100 वर्षीय धावक ने ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में न केवल हिस्सा लिया, बल्कि ऐसी दौड़ लगाई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बता दें कि इस 100 वर्षीय लेस्टर राइट ने अमेरिका के सबसे पुराने ट्रैक एंड फील्ड मीट पेन रिले (Penn Relay) में प्रतिस्पर्धा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने 100 मीटर की दूरी मजह 26.34 सेकंड में पूरी कर ली. वहीं उन्होंने 2015 में डोनाल्ड पेलमैन के 26.99 सेकंड में रेस पूरी करने का रिकॉड भी तोड़ दिया.
लेस्टर राइट के मुताबिक, ‘अगर आप किसी रेस में दौड़ने जा रहे हैं तो आप हमेशा फर्स्ट आने के बारे में सोचें. मुझे पता नहीं लोग सेकंड या थर्ड आने के लिए कैसे रेस में दौड़ते हैं.’ वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल लेस्टर राइट के वीडियो को देखकर यूजर्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वाकई इस उम्र में इस तरह का जोश काबिले तारीफ है.

