तेलंगाना में बीआरएस के छह एमएलसी कांग्रेस में हुए शामिल

फोटो तेलंगाना नाम से ……….

हैदराबाद। तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को बड़ा झटका देते हुए उसके छह विधानपरिषद सदस्य बृहस्पतिवार देर रात मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए। तेलंगाना विधानपरिषद की वेबसाइट के अनुसार, वर्तमान में बीआरएस के पास 25 सदस्य हैं और कांग्रेस के चार सदस्य हैं। बीआरएस के छह नेताओं के कांग्रेस में शामिल हो जाने से तेलंगाना विधानपरिषद में कांग्रेस सदस्यों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। पिछले साल विधानसभा चुनाव में बीआरएस की हार के बाद छह विधायकों सहित कई नेता पार्टी छोड़ चुके हैं।

40 सदस्यीय विधानपरिषद में चार मनोनीत सदस्य भी हैं। रेवंत रेड्डी के बृहस्पतिवार रात राष्ट्रीय राजधानी की दो दिवसीय यात्रा से लौटने के तुरंत बाद ये सदस्य कांग्रेस में शामिल हुए।

000

प्रातिक्रिया दे