माड़ में लगातार ऑपरेशन से बौखलाए नक्सली, ग्रामीण को उतारा मौत के घाट

पुलिस मुठभेड़ का आरोप लगाते हुए हत्या को दिया अंजाम

नारायणपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र की घटना

एक माह में 1 करोड़ से अधिक के इनामी 13 नक्सली हो चुके ढेर

फोटो हत्या नारायणपुर

जगदलपुर

नारायणपुर के माड़ में फोर्स द्वारा लगातार चलाए जा रहे आपरेशन व मुठभेड़ में लाखों के इनामी माओवादियों के मारे जाने के बाद बौखलाए नक्सलियों ने ग्रामीण की पुलिस मुखबिरी के नाम पर हत्या कर दी है। मामला जिले के ओरछा थाना क्षेत्र के थुलथुली पंचायत का है, जहां के ग्रामीण की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई।

पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए नक्सलियों ने हत्या को अंजाम दिया है। शुक्रवार को अबूझमाड़ के थुलथूली पंचायत के ग्राम गायता निवासी चैतूराम मंडावी की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने बड़ी संख्या में नक्सली पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि पिछले माह मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया था। इस घटना से बौखलाए नक्सलियों ने चैतूराम मंडावी पर मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उसकी धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी। ग्रामीण की हत्या के बाद मौके पर पहुंची ओरछा पुलिस ने नामजद नक्सलियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है।

बॉक्स..

एक माह में सुरक्षा बलों ने मार गिराए 1 करोड़ से अधिक के इनामी

चार दिन पूर्व फोर्स ने 40 लाख के इनामी पांच नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया था, इससे पूर्व भी नारायणपुर जिले में पांच दिन तक चले नक्सल विरोधी माड़ बचाओ अभियान में सुरक्षाबलों ने 64 लाख के इनामी 8 नक्सलियों को मार गिराया था। इस दौरान मारे गए सभी नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपए का इनाम घोषित था। पिछले एक माह के अंतराल में सुरक्षाबलों ने 1 करोड़ से अधिक के इनामी 13 नक्सलियों को मार गिराया था।

बाक्स

माड़ बचाओ अभियान से बौखलाए नक्सली

नारायणपुर का मात्र इलाका नक्सलियों का सुरक्षित पनाहगार माना जाता है, लेकिन पिछले कुछ समय से नक्सलियों के आधार इलाकों में जाकर सुरक्षाबलों द्वारा माड़ बचाओ आपरेशन चलाते हुए लाखों के इनामी माओवादियों को मुठभेड़ में ढेर किया जा रहा है। पिछले एक माह में पीपीसीएम पीएलजीए कम्पनी नम्बर वन के 13 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। जिसमें 1 करोड़ 4 लाख के इनामी 13 नक्सलियों को ढेर किया जा चुका है।

000000

प्रातिक्रिया दे