90 दिन के भीतर संसद की सदस्यता लेना होता है जरूरी
फोटो अमृतपाल एंड राशिद नाम से ………….
नई दिल्ली। संसद में शुक्रवार का दिन काफी खास रहा। यहां 2 ऐसे सांसदों ने शपथ ली, जो मौजूदा समय में जेल में बंद हैं। दोनों को शपथ लेने के लिए कोर्ट से पैरोल मिली है। पंजाब की खंडूर साहिब सीट से जीत दर्ज करने वाले खालिस्तानी समर्थक ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह को असम की डिब्रूगढ़ जेल से दिल्ली लाया गया था, वहीं कश्मीर के बारामूला से जीतने वाले शेख अब्दुल राशिद उर्फ इंजीनियर राशिद को तिहाड़ जेल से लाया गया। बता दें, नए सांसद को 60 दिन में शपथ लेना जरूरी है, वरना सदस्यता रद्द होती है। अमृतपाल को रखे जाने वाले सेफ हाउस में सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। अमृतसर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतिंदर सिंह उनकी वापसी तक जिम्मेदारी संभालेंगे।
अमृतपाल को 4, राशिद को दो घंटे की मिली पैरोल
इंजीनियर राशिद को सिर्फ 2 घंटे की पैरोल मिली है। शपथ के बाद उन्होंने परिवार से मुलाकात की। इसके बाद तिहाड़ वापस आ गए हैं। वहीं एक साल बाद बाहर आए अमृतपाल शपथ के बाद दिल्ली के सेफ हाउस में परिवार से मिलेंगे। यहां माता-पिता और चाचा होंगे। अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर असम में हैं।
दोनों ने ही भारी वोटों से दर्ज की है जीत
लोकसभा चुनाव 2024 में अमृतपाल और राशिद ने भारी मतों से जीत दर्ज कराई है। राशिद ने बारामूला में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को 2.04 लाख वोट से हराया। यह घाटी की सबसे बड़ी जीत रही। अमृतपाल ने खंडूर साहिब से कांग्रेस के कुलबीर सिंह जीरा को 1.97 लाख वोट से हराया।
किन आरोपों में बंद हैं दोनों?
राशिद को जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग के आरोप में यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया गया है। वह 2019 से जेल में हैं। अमृतपाल को 23 फरवरी, 2023 को अमृतसर के अजनाला थाने पर हमला और हिंसा के आरोप में 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया।
000

