गृह मंत्रालय की निगरानी में होगी नीट पीजी परीक्षा, दो घंटे पहले तैयार होगा क्वेश्चन पेपर

-पेपर लीक की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय कर रहा विशेष इंतजाम

  • 22 जून की रात को स्थगित की गई थी यह परीक्षा

नई दिल्ली। पिछले महीने 23 तारीख को आयोजित होने वाली नीट पीजी परीक्षा को शिक्षा मंत्रालय ने कुछ घंटे पहले ही स्थगित कर दिया था। यह परीक्षा 22 जून की रात को स्थगित की गई थी। अब माना जा रहा है कि यह परीक्षा अगस्त में आयोजित हो सकती है। हालांकि अभी आधिकारिक रूप से नई तारीख की घोषणा नहीं हुई है। इस बीच बड़ी जानकारी ये सामने आ रही है कि यह एग्जाम गृह मंत्रालय की निगरानी में आयोजित होगा और स्वास्थ्य मंत्रालय परीक्षा से महज दो घंटे पहले ही क्वेश्चन पेपर तैयार करेगा। यह इंतजाम पेपर लीक की संभावना को देखते हुए किए जाएंगे।

गृह मंत्रालय ने की बैठक

जानकारी के मुताबिक, नीट पीजी की नई तारीख की घोषणा से पहले परीक्षा आयोजन की मॉनिटरिंग गृह मंत्रालय के द्वारा ही की जा रही है। नीट पीजी एग्जाम को लेकर गृह मंत्रालय में एक बड़ी बैठक हुई है जिसमें राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) के प्रोफेसर मीनू बाजपेई और वाइस प्रेसिडेंट शामिल हुए। इस बैठक में उन्होंने कहा कि परीक्षा से महज दो घंटे पहले प्रश्न पत्र को तैयार किया जाएगा ताकि पेपर लीक की कोई गुंजाइश ही ना रहे। उन्होंने कहा कि अभी सरकार अलग-अलग एजेंसियों के जरिए यह देख रही है कि कहीं पर किसी भी तरीके से कोई चूक होने की संभावना तो नहीं है। इस बैठक में साइबर सेल के अधिकारी भी शामिल हुए।

परीक्षा में नहीं होगी कोई गड़बड़ी

बैठक में एनबीईएमएस के प्रोफेसर मीनू बाजपेई, वाइस प्रेसिडेंट ने कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की तरफ से मैं भरोसा दिलाना चाहता हूं कि बच्चों को भरोसा रखना चाहिए कि सभी तरीके की जांच पड़ताल हुई है परीक्षा में किसी भी तरीके की गड़बड़ी नहीं होगी पारदर्शी तरीके से परीक्षा की जाएगी। बैठक में बाजपेई ने कहा कि नीट पीजी 2024 परीक्षा की नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी। एग्जाम महीने भर के अंदर आयोजित कर लिया जाएगा। इस साल इस परीक्षा के लिए 2.38 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। नीट पीजी 23 जून को आयोजित होनी थी, लेकिन 22 जून को इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया।

9999999999

राहुल ने नीट पर लिखा मोदी को पत्र

इस मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने नीट पेपर लीक मामले पर संसद में उनसे बहस का समय मांगा है। राहुल गांधी ने कहा, हमारा उद्देश्य 24 लाख नीट के कैंडिडेट्स के हित में बात करना है, जो जवाब के हकदार हैं। संसद में प्रधानमंत्री के भाषण से पहले एलओपी ने पीएम से कहा, “मेरा मानना है कि यह उचित होगा कि आप इस बहस का नेतृत्व करें।


8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई

विवादो में घिरी नीट-यूजी परीक्षा को लेकर लंबित याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 8 जुलाई को अहम सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ में सीजेआई के अलावा जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा भी शामिल हैं।वहीं, नीट-यूपी परीक्षा में ओएमआर शीट में छेड़छाड़ से जुड़ी नई याचिका पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट ने दो सप्ताह के लिए टाल दिया था। यह याचिका सोमवार को सुनवाई के लिए न्यायमूर्ति सीटी रविकुमार और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की अवकाशकालीन पीठ के समक्ष पेश की गयी थी, जिस पर सुनवाई के लिए दो सप्ताह बाद की तारीख तय की है।

000

प्रातिक्रिया दे