- अदाणी-अंबानी सहित कई मुद्दों पर कांग्रेस नेता ने की थी बात
- सत्ता पक्ष की आपत्ति के बाद कुछ हिस्सों को स्पीकर ने लोकसभा रिकॉर्ड से हटाने के दिए निर्देश
- -राहुल ने स्पीकर को चिट्ठी लिखकर जताई आपत्ति
नई दिल्ली। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सोमवार को राहुल गांधी द्वारा दिए भाषण पर कैंची चल गई है। राहुल ने मोदी सरकार पर जमकर सरकार पर निशाना साधा था। इस दौरान उनके भाषण के कई हिस्सों पर ख़ुद पीएम मोदी, अमित शाह ने कई बार आपत्ति जताई। सत्ता पक्ष का कहना था कि राहुल गांधी सदन में ग़लत तथ्यों को बोल रहे हैं। साथ ही हिंदू समाज को लेकर दिए गए उनके भाषण पर भी आपत्ति जताई गई। सत्ता पक्ष की आपत्ति के बाद स्पीकर ओम बिरला ने राहुल के भाषण के कई हिस्सों लोकसभा के रिकॉर्ड से हटाने के निर्देश दिए। हटाए गए अंश में हिंदुओं और कुछ दूसरे धर्मों पर उनकी टिप्पणियां शामिल हैं। राहुल गांधी के लोकसभा भाषण के जो अंश सबसे ज्यादा हाइलाइट हुए उनमें भाजपा पर उनके आरोप भी शामिल थे, जिसमें कहा गया था कि पार्टी अल्पसंख्यकों के साथ गलत व्यवहार कर रही है और हिंसा कर रही है। उद्योगपतियों अडानी और अंबानी और अग्निवीर योजना पर कांग्रेस सांसद की टिप्पणियों के अंश भी हटा दिए गए।
ये टिप्पणियां हटाई गईं
- अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय होता है।
- उद्योगपति अडानी और अंबानी पर टिप्पणी
- कोटा में पूरी परीक्षा केंद्रीकृत है और अमीरों को फायदा पहुंचाती है।
- अग्निवीर योजना सेना की नहीं है, बल्कि पीएमओ की योजना है।
99999999999999
‘मोदी की दुनिया में सच मिटाया जा सकता है’
राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने हटाए गए भाषण के अंश पर संसद के बाहर नाराजगी व्यक्त करते हुए संसद भवन परिसर में पत्रकारों से कहा कि पीएम मोदी की दुनिया में सत्य को मिटाया जा सकता है, लेकिन हकीकत में नहीं। इस बीच राहुल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को चिट्ठी लिखी। उन्होंने अनुरोध किया है कि उनकी टिप्पणियों को बहाल किया जाए। उन्होंने पत्र में लिखा कि यह देखकर स्तब्ध हूं कि किस तरह से मेरे भाषण के काफी हिस्से को निष्कासन की आड़ में कार्यवाही से हटा दिया गया है। मेरी सुविचारित टिप्पणियों को रिकॉर्ड से हटा देना संसदीय लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ है।
–
हिंदुओं पर टिप्पणी : राहुल पर परिवाद दायर
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर की कोर्ट में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है। बीते सोमवार को संसद में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी द्वारा हिन्दुओं को लेकर की गई टिप्पणी से आहत हिंदूवादी नेता देवयांशु किशोर ने परिवाद दायर कराया है। कोर्ट ने मामले को स्वीकार कर सुनवाई की तिथि 15 जुलाई 2024 को मुकर्रर की है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 299, 302 और 356 (1) के तहत मामला दर्ज कराया है। मामले में परिवादी हिंदूवादी नेता और गिरिराज सिंह फैंस क्लब के देवयांशु किशोर ने कहा कि राहुल ने अपने बयान से देश भर के करोड़ों हिंदू समाज के लोगों की भावनाओं को आहत किया।
शाह मामला : जज बोले-राहुल कोर्ट में पेश नहीं हुए तो एक्शन लेंगे
राहुल गांधी पर अमित शाह हेट स्पीच मामले में सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई चल रही है। राहुल आज भी सुनवाई के दौरान अदालत में पेश नहीं हुए। अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 26 जुलाई तय की है। अदालत ने राहुल के अदालत में पेश न होने पर आपत्ति जताई है। न्यायाधीश का कहना है कि अगर राहुल गांधी 26 को भी सशरीर अदालत में पेश नहीं हुए तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
00000000

