(फोटो : कश्मीरी सांसद)
नई दिल्ली। एनआईए ने कश्मीरी नेता और लोकसभा चुनाव में जीते निर्दलीय सांसद राशिद इंजीनियर को 5 जुलाई को संसद में शपथ लेने की अनुमति देने पर सहमित दे दी है। एनआईए के वकील ने दिल्ली की अदालत में कहा जेल में बंद कश्मीरी नेता राशिद को मीडिया से बात न करने जैसी शर्तों के आधार पर संसद में सांसद के तौर पर शपथ लेने की अनुमति देनी चाहिए। एनआईए द्वारा कहा गया है कि सहमति शर्तों पर ही निर्भर है। इस मामले में कल दिल्ली की पटियाला हाईकोर्ट आदेश जारी कर सकता है। इससे पहले शपथ के लिए राशिद ने अंतरिम जमानत या हिरासत पैरोल की मांग की है > बता दें कि इंजीनियर राशिद उत्तरी कश्मीर की राजनीति काफी चर्चित नाम है। उन्होंन जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को हराया था और वह दो बार विधायक भी रह चुके हैं।
तिहाड़ में रहते हुए लड़ा चुनाव
इंजीनियर राशिद पर यूएपीए के तहत केस दर्ज हैं और वे पिछले पांच साल से दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हैं। इंजीनियर राशिद अवामी इत्तेहाद पार्टी से जुड़े थे, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 में उन्होंने जेल से ही निर्दलीय चुनाव लड़ा था। इससे पहले साल 2019 के आम चुनाव में भी वह निर्दलीय उम्मीदवार थे, लेकिन तब नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुहम्मद अकबर लोन से हार गए थे। इस बार उन्हें जीत मिली है, जिसके बाद शपथ के लिए उन्होंने पेरोल और अंतरिम जमानत तक की याचिका लगाई है। गौरतलब है कि एनआईए ने साल 2019 में इंजीनियर राशिद को टेरर फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। राशिद के खिलाफ आतंकी गतिविधियों का आरोप लगा था।
000

