- राहुल ने स्पीकर पर साधा निशाना
(फोटो : बिरला राहुल)
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला पर ही निजी हमला बोल दिया। उन्होंने कहा, “सदन की कुर्सी पर दो लोग बैठे हैं। एक स्पीकर और एक ओम बिरला. जब मोदी जी और मैं आपसे हाथ मिलाने गए तो मैंने कुछ नोटिस किया। जब मैं आपसे हाथ मिलाने गया तो आपने मेरे से साथ सीधे खड़े होकर हाथ मिलाया, लेकिन जब मोदी जी आपसे हाथ मिलाने गए तो आप उनके सामने झुक गए और फिर हाथ मिलाए। राहुल की इस तीखी टिप्पणी के बाद पूरे सदन में हंगामा मच गया। विपक्षी सांसदों ने राहुल गांधी का समर्थन किया। लोकसभा स्पीकर ने राहुल गांधी की टिप्पणी का जवाब भी दिया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन के नेता हैं। मेरी संस्कृति कहती है कि जो हमसे बड़े हैं, उनको झुककर नमस्कार करो और बराबर वालों से बराबर का व्यवहार करो।
राहुल ने स्पीकर के जवाब पर कहा
राहुल स्पीकर के जवाब के बाद फिर खड़े हुए और कहा कि वह उनकी ‘बात सम्मान के साथ स्वीकार करते हैं। ‘ राहुल गांधी ने कहा, “इस हाउस में स्पीकर से बड़ा कोई नहीं होता है. स्पीकर सबसे बड़ा है और हम सबको स्पीकर के सामने झुकना चाहिए। मैं झुकुंगा और पूरा विपक्ष आपके सामने झुकेगा। राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिरला से कहा, “ये लोकतंत्र है और आप इस हाउस के कस्टोडियन हैं और आपको किसी के सामने नहीं झुकना चाहिए। ” राहुल गांधी के ऐसा कहने का मतलब उन्होंने कहा कि इस हाउस में सभी के साथ सही और बराबरी का व्यवहार होना चाहिए।
999999999
मोदी से डरते हैं राजनाथ, गडकरी
इस दौरान, राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निशाने में लिया। उन्होंने कहा कि सुबह राजनाथ सिंह मिले थे और उन्होंने मुस्कुरा कर मेरा हालचाल लिया। अब जब सदन में बैठे हैं तो गंभीर हैं। ऐसा इसलिए कि नरेंद्र मोदी के आगे मुझसे बात करने से डरते हैं। ऐसा ही हाल नितिन गडकरी का भी है। राहुल ने कहा कि ये लोग पूरे देश में डर फैलाते हैं और पार्टी के अंदर भी इन्होंने डर कायम कर रखा है।
9999999999999999
लोकसभा में राहुल को रोकने में बैकफुट पर नजर आई बीजेपी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अब लोकसभा में विपक्ष के नेता बन चुके हैं। विपक्ष के नेता के तौर पर सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए राहुल गांधी आज मंझे हुए नेता के तौर पर बोल रहे थे। 2014 के बाद शायद पहली बार लोकसभा में ऐसा मंजर था कि राहुल गांधी के स्पीच के सामने बीजेपी असहाय दिख रही थी। राहुल को रोकने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी 2 बार उठे, राजनाथ सिंह भी 2 बार उठे, गृहमंत्री अमित शाह कम से कम 4 बार, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी एक बार उठे। राहुल बीजेपी को लगातार घेरते रहे।
000000

