खड़ी ट्रेलर से भिड़ी कंटेनर, ड्राइवर-कंडक्टर जिंदा जले

हाइवे में भीषण हादसा

बेमेतरा/नवागढ़/नांदघाट। बुधवार-गुरुवार की रात रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे में नारायणपुर के पास बीच सड़क पर खड़ी ट्रेलर की बिलासपुर की ओर से आ रही कंटेनर ट्रक भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर से टकराने के बाद कंटेनर के केबिन के परखच्चे उड़ गए और उसमें आग लग गई। इसमें कंटेनर में बैठे ड्राइवर और कंडक्टर आग की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौत हो गई।

कंटेनर में रखी 30 स्कूटी खाक

हादसे में कंटेनर के अंदर रखी 30 स्कूटी भी जलकर राख हो गई। कंडक्टर विनय कुमार तिवारी पिता जगदीश तिवारी (35), निवासी गबरू थाना मंगलपुर जिला कानपुर देहात और ड्राइवर अमित पिता गोरेलाल (28), निवासी भीखापुर उत्तर प्रदेश के थे।

00000

प्रातिक्रिया दे