अर्पिता की ईद पार्टी में साथ दिखे सिद्धार्थ कियारा…ब्रेकअप की थी चर्चा

नई दिल्ली: सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी (Sidharth Malhotra-Kiara Advani) का ये रिश्ता क्या कहलाता है, इसका सच जानने की फैंस को बेकरारी है. पिछले कई दिनों से दोनों के ब्रेकअप की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं. लेकिन अब जो हम आपको बताने जा रहे हैं उसे जान आप जरूर राहत की सांस लेंगे. बीती रात अर्पिता खान शर्मा के घर ईद की पार्टी रखी गई. जहां बॉलीवुड सेलेब्स का जमघट लगा. इस ईद पार्टी में सबसे मजेदार मोमेंट वो था जब कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra-Kiara Advani) को फैंस ने साथ में देखा. ईद पार्टी में पहले कियारा आडवाणी पहुंचीं. वहां पहुंचकर कियारा पैपराजी को पोज देने लगीं. इसी दौरान वहां पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एंट्री मारी. सिद्धार्थ के आते ही कियारा ने उन्हें हैलो कहकर ग्रीट किया. इसके बाद कियारा अंदर की तरफ चली गईं. वो वहां सिद्धार्थ के आने का इंतजार करती दिखीं. फिर कियारा और सिद्धार्थ ने साथ में ईद पार्टी में एंट्री मारी.

सिद्धार्थ के आते ही कियारा ने उन्हें हैलो कहकर ग्रीट किया. इसके बाद कियारा अंदर की तरफ चली गईं. वो वहां सिद्धार्थ के आने का इंतजार करती दिखीं. फिर कियारा और सिद्धार्थ ने साथ में ईद पार्टी में एंट्री मारी. Also Read – दो की मौत: हर्ष फायरिंग के दौरान 4 लोगों को लगी गोली, मातम में बदल गई खुशियां हालांकि कियारा और सिद्धार्थ (Sidharth Malhotra-Kiara Advani) ने साथ में पैपराजी को पोज नहीं दिए. लेकिन वे साथ में ईद पार्टी में जरूर पहुंचे. ब्रेकअप की खबरों के बीच दोनों का यूं साथ नजर आना फैंस के लिए किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं. वे अपने फेवरेट कपल को साथ देखकर बेहद खुश हैं. कमेंट्स में यूजर्स का कहना है कि सिद्धार्थ कियारा ने ब्रेकअप की खबरों पर विराम लगा दिया है. वे साथ हैं. लोग उन्हें साथ देखकर काफी खुश हैं. #sidkiara ट्रेंड हो रहा है. यूजर्स सिद्धार्थ-कियारा पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. अब सिद्धार्थ और कियारा के ब्रेकअप की खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो नहीं मालूम. लेकिन इतना जरूर हैं दोनों के बीच रिश्ते नहीं बिगड़े हैं. वे चाहे आज कपल ना हों लेकिन एक दूसरे के अच्छे दोस्त जरूर हैं. सोशल मीडिया पर कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ईद पार्टी का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

प्रातिक्रिया दे