13 साल की बेटी के साथ मां भी फांसी के फंदे पर झूली


धमतरी। एक मां ने अपनी तेरह साल की बेटी के साथ घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रमुख कारण नौकरी छूटने के कारण डिप्रेशन में आ जाना माना जा रहा है।

पुलिस के अनुसार सिटी कोतवाली पुलिस को बनियापारा निवासी महेश शर्मा ने सूचना दी कि शिव चौक निवासी खुशबू शर्मा ने भीतर से दरवाजा बंद कर लिया है। उसका फोन भी बंद है। दरवाजा खटखटाने के बाद भी भीतर से कोई जवाब नहीं मिल रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश करने पर गलियारे में छत में लगे जंगला में गमछा व दुपट्टा के फंदे पर मां खुशबू शर्मा (35) व बेटी कु. अंतरा शर्मा (13) की लाश लटकी मिली। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया।


10 दिन पहले नौकरी छूटी

मृतिका के जीजा महेश शर्मा पिता रामाप्रसाद ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि मृतिका अपने मायके में अपनी मां व बेटी अंतरा शर्मा के साथ लगभग 10 वर्ष से रह रही थी। उसका 5-6 वर्ष पहले पति राकेश शर्मा दुर्ग निवासी से तलाक हो चुका है। खुशबू सेंट जेवियर्स स्कूल में टीचर थी लेकिन बीते 10 दिन पहले उसकी नौकरी छूट गई थी, जिसके कारण वह डिप्रेशन में चली गई। बेटी अंतरा शर्मा आठवीं कक्षा पास कर 9वीं में पहुंची थी। नौकरी छूटने से तनाव में आ जाने के कारण खुशबू ने खाना-पीना छोड़ दिया था। उसका किसी के साथ कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं हुआ था। घटना की रात्रि उसकी पत्नी व मृतिका की बड़ी बहन दीप्ति शर्मा अपने मायके गयी थी जहां बहन खुशबू से बातचीत कर रात्रि 10.30 बजे वापस अपने घर लौट गई थी। उस दौरान खुशबू सामान्य थी।


पीएम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी

विवेचना अधिकारी एएसआई संतोषी नेताम ने बताया कि घटनास्थल पहुंचने पर मां-बेटी का शव गमछा व दुपट्टा के फंदे पर लटका हुआ मिला। पास में ही एल्युमिनियम की सीढ़ी भी रखी हुई थी। प्रथम दृष्टया फांसी लगाकर आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

000

प्रातिक्रिया दे