पहली बार सेंसेक्स 76000, निफ्टी 23100 के पार

सेंसेक्स ने रचा इतिहास, शिखर पर पहुंचने के बाद फिसला

मुंबई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को मामूली गिरावट रही। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय पहली बार रिकॉर्ड 76,000 अंक के स्तर के पार चला गया था जबकि एनएसई निफ्टी अपने अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था, लेकिन बाद में बिकवाली दबाव से इनमें गिरावट आई। कारोबार के अंतिम आधे घंटे में निवेशकों की मुनाफावसूली से बाजार में उतार-चढ़ाव आया। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स मामूली 19.89 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,390.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान चुनिंदा बैंकों, वित्तीय तथा आईटी शेयरों में लिवाली से यह 599.29 अंक उछलकर अबतक के उच्चतम स्तर 76,009.68 अंक तक चला गया था। हालांकि, निवेशकों ने रिकॉर्ड स्तर पर मुनाफावसूली की और सूचकांक दिन के उच्चतम स्तर से करीब 835 अंक लुढ़क गया तथा 75,175.27 अंक तक आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 24.65 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की हल्की गिरावट के साथ 22,932.45 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी 153.7 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 23,110.80 अंक पर पहुंच गया था। हालांकि, कारोबार समाप्त होने से पहले तेल, ऊर्जा और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से यह करीब 240 अंक टूट गया। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर करीब एक प्रतिशत नीचे आया। इससे मानक सूचकांक नुकसान में आ गया। आईटीसी के शेयरों में बिकवाली से भी बाजार नुकसान में रहा।

चुनाव के नतीजे से पहले लगातार तेजी

शेयर बाजार में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले और वैश्विक बाजारों में तेजी से लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड तेजी रही। आम चुनाव के नतीजे चार जून को आएंगे। इससे पहले, सेंसेक्स नौ अप्रैल को पहली बार ऐतिहासिक 75,000 अंक के स्तर के पार गया था। यह 31 कारोबारी सत्र में 1,000 अंक चढ़कर सोमवार को कारोबार के दौरान 76,000 अंक के स्तर पर पर पहुंचा। सेंसेक्स छह मार्च को 74,000 अंक पर पहुंचने के बाद 21 कारोबारी दिवस में नौ अप्रैल को 75,000 अंक के स्तर पर पहुंचा था। सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो, एनटीपीसी, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज नुकसान में रहीं।

एक झटके में 1.51 लाख करोड़ का मुनाफा

शेयर बाजार में आई शुरुआती तेजी के दौरान शेयरों में आए उछाल के चलते बीएसई एम-कैप में भी तगड़ा उछाल आया। आंकड़े को देखें तो इस दौरान ये 421.50 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 419.99 लाख करोड़ रुपये था। इस हिसाब से शेयर बाजार निवेशकों ने 1.51 लाख करोड़ रुपए की कमाई की। सोमवार को तूफानी तेजी के साथ करीब 215 स्टॉक वे अपने 52-वीक के हाई लेवल को छुआ।

इन शेयरों में ऐसी उछाल

00 इंडियन ओवरसीज बैंक 10.69 फीसदी

00 ग्लेमार्क 8.20 फीसदी

00 अशोक लीलैण्ड 7.69 फीसदी

00 यूको बैंक 7.13 फीसदी

0000

प्रातिक्रिया दे