आतंकियों पर कहर बनकर टूटी सेना, मार गिराए लश्कर के दो कमांडर

पुलवामा में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी


श्रीनगर।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव रिजल्ट से एक दिन पहले जम्मू कश्मीर में बड़ी हलचल हुई है। पुलवामा में घुसपैठ की सूचना पर सेना की टीम आतंकवादियों पर कहर बनकर टूट पड़ी है। कश्मीर जोन की पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पुलवामा के निहामा इलाके में तलाशी अभियान के दौरान लश्कर के आतंकियों ने सेना पर फायरिंग की है। इसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इलाके की तलाशी के दौरान लश्कर के दो आतंकी छिपे हुए थे। जब सेना की टीम ने मौके पर रेड मारी तो आतंकियों ने सेना पर फायरिंग कर दी। आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोली चलाने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई है।

दोनाें आतंकी पुलवामा निवासी

अधिकारी के अनुसार, गोलीबारी जारी है और अभी तक दोनों पक्षों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दोनों आतंकवादियों की पहचान रईस अहमद और रेयाज अहमद डार के रूप में हुई है। ये दोनों दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के निवासी हैं।

पिछले महीने भी मार गिराए थे आतंकी

पिछले महीने भी कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया था। उसकी पहचान दानिश ऐजाज शेख के रूप में हुई थी। दानिश श्रीनगर के अहमदनगर में अलनूर कॉलोनी, इलाहीबाग का रहने वाला था। एक दिन पहले जम्मू कश्मीर पुलिस ने बारामूला में वानीगाम बाला के गुलाम हसन नाम के एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से 12 किलोग्राम हरा पोस्त पदार्थ बरामद किया गया था।

0000

प्रातिक्रिया दे