छत्तीसगढ़ में होगी राहत की बारिश

भीषण गर्मी से छत्तीसगढ़ तप रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के 9 जिलों में मौसम में परिवर्तन होगा। मौसम विभाग ने इन जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे में प्रदेश के 9 जिलों में बारिश के आसार जताए है। मौसम विभाग ने बलरामपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जशपुर, कबीरधाम, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, मुंगेली, सूरजपुर, सरगुजा में अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना व्यक्त ​की है।

बिहार में ऐसा अलर्ट

मौसम विभाग द्वारा जारी की गई तात्कालिक मौसम चेतावनी, में कहा गया है कि सिवान पटना खासकर मोकामा के कुछ भागों में अगले 1 से 3 घंटे के बीच बारिश होगी। बताया गया है कि वर्षा हल्के या मध्यम दर्जे की हो सकती है लेकिन इसके साथ तेज हवा भी चलेगी। संभावना जताई गई है कि 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। लोगों को आपदा की स्थिति से बचने की सलाह दी गयी है। निवाड़ी, दतिया, सिंगरौली, सीधी, उमरिया, छतरपुर, टीकमगढ़, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर, शहडोल और डिंडोरी जिलों में लू के साथ-साथ गर्म रातों का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

00000

प्रातिक्रिया दे