दिग्गजों के सितारे चमकेंगे या होंगे अस्त, आज फैसला, डाक मतपत्रों से शुरू होगी गिनती

—-खत्म हुआ इंतजार,


543 सीटें—(272 बहुमत)

51 राजनीतिक दल

8360 उम्मीदवार

7 चरणों में मतदान

80 दिन की प्रक्रिया


इंट्रो

सात चरणों में हुए मतदान के बाद अब लोकसभा चुनाव परिणामों की घड़ी नजदीक आ गई है। ECI यानी भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार, मंगलवार 4 जून को मतगणना होने जा रही है।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को कहा कि सभी मतगणना केंद्रों पर सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी। इस बारे में कोई संदेह नहीं है। उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि

पहले डाक मतपत्र, आधे घंटे बाद ईवीएम

डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होने के आधे घंटे बाद ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती शुरू होगी। विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं ने निर्वाचन आयोग से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया था कि चार जून को ईवीएम के नतीजों से पहले डाक मत पत्रों की गिनती कर उनके परिणाम घोषित किए जाएं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, नियम स्पष्ट रूप से कहते हैं (नियम 54ए) कि डाक मतपत्रों की गिनती पहले शुरू होगी। देश के सभी केंद्रों पर यह पहले शुरू होगी, इसमें कोई संदेह नहीं है। आधे घंटे के बाद हम ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती शुरू करते हैं।

0000000

प्रातिक्रिया दे