‘संविधान और तानाशाही चिल्लाने वालों की जमात बंगाल में देखे’

  • पीएम मोदी ने किया तंज

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने उत्तर 24-परगना के बारासात में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि टीएमसी के नेताओं के पास जो नोटों के पहाड़ निकले हैं, एक-एक रुपए का हिसाब होगा, अब तक लगभग 17,000 करोड़ रुपये मैं उन लोगों को लौटा चुका हूं जिनसे पैसा लूटा गया था। बंगाल में भी आपका लूटा हुआ धन आपको वापस मिले उनके लिए मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में संविधान… संविधान… संविधान… तानाशाही…तानाशाही…तानाशाही चिल्लाने वालों की जमात यहां बंगाल में आकर देखो कि यहां पर क्या हो रहा है। आपकी बोलती बंद हो जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं बीते दो महीनों के दौरान पश्चिम बंगाल के अनेक शहरों में गया हूं, मैं लगातार देख रहा हूं, इस बार टीएमसी और इंडी वालों के बड़े-बड़े किले ध्वस्त होने वाले हैं। 4 जून को पूरा बंगाल बड़ी संख्या में कमल खिलाने जा रहा है।

कानून के खिलाफ काम करते हैं टीएमसी वाले

पीएम मोदी ने जादवपुर में भी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि टीएमसी वाले सुबह-शाम वोट बैंक करते हैं, सुबह-शाम गाली गलौज करते हैं, सुबह-शाम कानून के खिलाफ काम करते हैं, इनके पास देश के लिए कोई विजन है क्या? टीएमसी सिर्फ अपने वोट बैंक के लिए काम करती है वो यहां के युवाओं के लिए कुछ नहीं करती। उन्होंने कहा कि यहां संदेशखाली जैसी घटना आम है… जो टीएमसी सरकार कानून एवं व्यवस्था जैसा बेसिक काम नहीं कर सकती, उसे सजा देना जरूरी है – टीएमसी की पॉलिटिक्स, रक्ताकटो पॉलिटिक्स है – टीएमसी करप्ट इकोसिस्टम को आगे बढ़ाती है – टीएमसी की सारी की सारी पॉलिटिक्स वोटबैंक के लिए है।

000

प्रातिक्रिया दे